Jio के 2,545 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के तहत लिमिटेड-पीरियड Happy New Year ऑफर पेश किया गया है। जियो का यह सालाना प्रीपेड रीचार्ज प्लान आमतौर पर 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान पर आपको 29 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी प्रदान कर रही है। इसका मतलब यह है कि आपको अब 2,545 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के तहत पूर 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी प्राप्त होगी। लेकिन जैसे कि हमने बताया यह ऑफर केवल सीमित समय तक के लिए ही पेश किया गया है, जो कि केवल नए साल तक की उपलब्ध होगा। इस ऑफर का फायदा मौजूदा व नए दोनों ग्राहक ले सकते हैं। बता दें, यह प्लान डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराता है।
Jio के 2,545 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस, डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा की सुविधा प्राप्त होती है, जिसकी वैलिडिटी 336 दिन की है।
TelecomTalk द्वारा की गई जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी जियो ने अब इस प्लान पर एक्स्ट्रा 29 दिन तक की वैलिडिटी ऑफर कर रही है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। इस नए ऑफर के बाद प्लान की वैलिडिटी बढ़कर 365 दिन तक की हो जाती है। यह ऑफर जियो की
वेबसाइट और माई-जियो ऐप पर उपलब्ध है।
उपरोक्त बेनेफिट्स के साथ-साथ Jio का 2,545 रुपये का प्रीपेड ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud तक का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
गौरतलब है कि 2,545 रुपये के प्लान पर मिल रहा यह ऑफर फिलहाल सीमित समय तक के लिए ही उपलब्ध है, जो कि 2 जनवरी 2022 को खत्म हो जाएगा। एक्स्ट्रा वैलिडिटी इस प्लान को जियो का बेस्ट सालाना रीचार्ज प्लान बनाती है।
बता दें, इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपना सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान पेश किया था। इस प्लान की कीमत 1 रुपये है, जिसमें 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 10MB डाटा प्राप्त होता है।