Jio अपने प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान के तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा बेनेफिट्स जैसे लाभ प्रदान करती है। लेकिन इससे अतिरिक्त कंपनी की एक और सर्विस है, जिसके तहत आपको लम्बी अविधि के साथ ढ़ेर सारा डाटा बेनेफिट प्राप्त होता है। यह है Jio Link सर्विस, जो कि एक 4G मॉडम है। यदि आपके पास जियो लिंक मॉडल मौजूद है, तो हम आपके लिए जियो के एक बेहतरीन प्लान की जानकारी आज देने जा रहे हैं। जियो लिंक मॉडल के इस प्लान को लेने के बाद आपको आधे साल तक दूसरा डाटा प्लान लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, इसके अलावा इसमें आपको डेली बेसिस पर इस्तेमाल के लिए खूब सारा डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ये प्लान और किन बेनेफिट्स से है ये लैस।
JioLink के इस रीचार्ज प्लान की
कीमत 4,199 रुपये है। भले ही प्लान की कीमत ज्यादा हो, लेकिन इसके बेनेफिट्स प्लान को पैसा वसूल बनाते हैं। दरअसल, इस प्लान के एक्टिवेशन के बाद आप रोज़ाना 1.5GB नहीं... 2GB नहीं... बल्कि एक साथ 5GB हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps हो जाती है। अन्य प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह इसमें आपकी डेटा लीमिट केवल 2GB तक ही सीमित नहीं रहती। लेकिन डाटा लाभ केवल यहीं तक सीमित नहीं है... बल्कि जियोलिंक रीचार्ज में आपको डेली 5 जीबी डेटा इस्तेमाल के साथ-साथ कुल मिलाकर 96GB डाटा अतिरिक्त इस्तेमाल के लिए प्रदान किया जाएगा।
यानी कुल मिलाकर जियो इस रीचार्ज में आपको 1076GB डाटा का फायदा मिलने वाला है। हालांकि, इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉलिंग व एसएमएस जैसे बेनेफिट्स प्राप्त नहीं होंगे। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जिनको डेली बेसिस पर ढ़ेर सारे डाटा की अवश्यकता होती है। लॉकडाउन के इस वक्त में वर्क फ्रॉम होम कर रहे, लोगों के लिए यह प्लान फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
बात यदि इस प्लान की वैधता की करें, तो इसमें ग्राहकों को 168 दिन की वैधता के साथ 28 दिन की अतिरिक्त वैधता फ्री मिलती है। यानी कि कुल मिलाकर यह प्लान 196 दिन की वैधता के साथ आता है।