अगर आप हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो जियो तीन महीने की वैधता के साथ कई प्रीपेड प्लान प्रदान करता है। यहां हम आपको जियो के प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिनमें हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अन्य फायदे मिलते हैं। इन प्लान में मुफ्त एसएमएस से लेकर एंटरटेनमेंट के लाभ भी मिलते हैं। आइए जियो के 84 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio के तीन महीने की वैधता वाले प्लान
Jio का 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है। इस प्लान में कुल 6GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। इस प्लान में कुल 1000 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो यह प्लान जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।
Jio का 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा दिया जाता है जो कि कुल 126GB डाटा बैठता है। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है। अन्य फायदों के मामले में इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio का 859 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 859 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों तक चलता है। इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है जो कि कुल 168GBGB हो जाता है। यह प्लान प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। इस प्लान में वैध यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है, वहीं NETFLIX का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 1,199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 1,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डाटा मिलता है जो कि कुल 2526GB हो जाता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में वैध यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है, वहीं NETFLIX का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।