Jio Recarhge Prime Video Offer : जब से टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज को महंगा किया है, कई लोग ऐसे प्लान्स की तलाश में हैं, जो ओटीटी के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। प्राइम वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया अपने प्रीपेड रिचार्ज पर प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन बंडल करती हैं। हम यहां बात कर रहे हैं Reliance Jio के प्लान की। मौजूदा वक्त में Amazon Prime वीडियो के साथ कंपनी सिर्फ एक प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। यह 1029 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जो कई सुविधाएं ऑफर करता है।
Jio का 1029 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के 1029 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता दी गई है। यह प्रीपेड प्लान रोजाना 2GB डेली डाटा प्रदान करता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Amazon Prime Video Mobile Edition, JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस प्लान में वैध यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान किया जाता है।
Jio इसके अलावा कई प्रीपेड प्लान प्रदान करता है, जिनमें अन्य ओटीटी चैनल का एक्सेस मिलता है। Jio के साथ JioTV Premium, Netflix, Disney+ Hotstar, FanCode, JioSaavn Pro औरZEE5-SonyLIV कॉम्बो का लाभ ले सकते हैं।
Jio का 1799 रुपये वाला प्रीपेड प्लानJio के 1799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डाटा दिया जाता है। कुल 252GB डाटा बैठता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों में Netflix बेसिक के साथ, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस शामिल है।
Jio का 1299 रुपये वाला प्रीपेड प्लानJio के 1299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है जो कि 84 दिनों की वैधता के साथ कुल 168GB डाटा बैठता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। अन्य फायदों में Netflix (बेसिक) के साथ, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
Jio का 949 रुपये वाला प्रीपेड प्लानJio के 949 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता प्रदान करता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। इसमें 100 एसएमएस प्रदान किए जाते हैं। अन्य फायदों में Disney+Hotstar, JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Jio का 1049 रुपये वाला प्रीपेड प्लानJio के 1049 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें हर दिन 2GB डाटा आता है जो कि 168GB डाटा बैठता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसमें डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों में Sony LIV, ZEE5 के साथ, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस शामिल है।