D2h ने HD RF सेट-टॉप बॉक्स और मैजिक स्टिक के साथ कॉम्बो ऑफर लॉन्च किया है। हालांकि, डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ने इस बारे में अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, इस नए कॉम्बो ऑफर की जानकारी D2h साइट लिस्टिंग से द्वारा सामने आई है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, यह कॉम्बो ऑफर गोल्ड एचडी चैनल पैक के साथ आता है, जिसमें 1 महीने का सब्सक्रिप्शन ग्राहक को दिया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपने HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में भी कटौती की थी, जिसके बाद ये पैक 100 रुपये सस्ते हुए थे। यह नया बदलाव इस कदम के बाद ही आया है। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने ही अपना D2h Magic stick को एंड्रॉयड आधारित सेट-टॉप बॉक्स D2h Stream के साथ लॉन्च किया था।
D2h HD Set-Top Box with Magic stick combo offer price
DTH फोकस ब्लॉग DreamDTH के मुताबिक, D2h HD सेटअप-टॉप बॉक्स के साथ मैजिक स्टिक कॉम्बो की कीमत 1,599 रुपये
लिस्ट की गई है। इस लिस्टिंग में यह भी जानकारी हासिल हुई है कि सेट-टॉप बॉक्स के साथ 1 महीने का गोल्ड एचडी कॉम्बो चैनल पैक भी मिल रहा है। हालांकि, D2h साइट के बुक Book Now बटन पर जब आप क्लिक करेंगे, तो आपको वहां बुकिंग के लिए कॉम्बो ऑफर उपलब्ध नहीं होगा
गौरतलब है कि इस कॉम्बो ऑफर की कीमत रेगुलर D2h एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत से काफी कम है। एचडी सेट-टॉप बॉक्स की
कीमत 1,799 रुपये हैं। वहीं, दूसरी तरफ D2h मैजिक स्टिक 399 रुपये में
लिस्ट है।
Gadgets 360 ने संबंध में D2h को संपर्क किया है। जवाब मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।
D2h Magic stick features
D2h मैजिक स्टिक यूज़र्स को मौजूदा D2h सेट-टॉप बॉक्स पर स्मार्ट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह इंटरनेट आधारित सर्विस और यूज़र्स को उनके टीवी पर ऑनलाइन वीडियो देखने में मदद करता है। इसके अलावा यह मैजिक स्टिक गेम्स और ओवर-द-टॉप (OTT) ऐप्स जैसे AltBalaji, Hungama Play, SonyLIV, और Zee5 का एक्सेस भी प्रदान करती है। यह यूएसबी 2.0 कनेक्टर और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन को भी सपोर्ट करती है।