D2h ने अपने नेटवर्क कैपेसिटी फीस (NCF) में फिर से बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद अब डी2एच के ग्राहकों को NCF के तीन नए स्लैब मिलेंगे। बता दें कि पहले ग्राहकों को चार स्लैब मिलते थे। अभी हफ्ते भर पहले ही इस DTH ऑपरेटर ने अपने NCF में बदलाव किया था। एनसीएफ के पिछले स्ट्रक्चर में D2h में केवल दो स्लैब मौजूद थे। एक स्लैब 200 एसडी चैनल्स के लिए था और दूसरा स्लैब में 200 से ज्यादा चैनल्स पाने की सुविधा थी।
D2h की
वेबसाइट के मतुाबिक, डीटीएच ऑपरेटर ग्राहकों को 130 रुपये (153.40 रुपये टैक्स के साथ) के प्रति माह रीचार्ज पर 200 एसडी चैनल्स की सुविधा देगा। वहीं, 150 रुपये (177 रुपये टैक्स के साथ) के प्रति माह रीचार्ज पर 201 से लेकर 220 एसडी चैनल्स की सुविधा मिलेगी। इस नए स्ट्रक्चर में 220 चैनल्स से भी ज्यादा का स्लैब है, जिसके लिए ग्राहकों को एनसीएफ 160 रुपये (180.80 रुपये टैक्स के साथ) का प्रति माह भुगतान करना होगा।
इससे पहले NCF के केवल 2 स्लैब मौजूद थे। एक स्लैब में ग्राहकों को 130 रुपये (टैक्स के बिना) के प्रति माह चार्ज पर 200 एसडी चैनल्स मिलते थे। वहीं, 160 रुपये (टैक्स के बिना) में 200 से ज्यादा चैनल्स की सुविधा मिलती थी। D2h का यह एनसीएफ डिश टीवी से पूरी तरह से मेल खाता है।
हालांकि, इस अपडेट से पहले D2h चार एनसीएफ स्लैब उपलब्ध कराता था। 130 रुपये प्रति माह भुगतान करने पर 200 एसडी चैनल मिलते थे। 140 रुपये में 201 से लेकर 210 तक चैनल्स मिलते थे। जो यूज़र्स 211 से 220 के बीच में चैनल्स लेते थे, उनसे ऑपरेटर 150 रुपये वसुलता था। आखिरी स्लैब 221 से ज्यादा चैनल्स लेने वाले ग्राहकों के लिए था। इस स्लैब के लिए 160 रुपये प्रति माह भुगतान करना पड़ता था।
एक से ज्यादा टीवी कनेक्शन के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि D2h सब्सक्राइबर्स, जिनके पास एक से ज्यादा टीवी कनेक्शन है, उन्हें अभी केवल 50 रुपये (टैक्स के बिना) का ही भुगतान करना होगा। यही नहीं, ऑपरेटर अभी भी दो एसडी चैनल्स को 1 एचडी चैनल के तौर पर गिनता है, और इसी हिसाब से सब्सक्राइबर्स से एनसीएफ वसूला जाता है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जनवरी में संशोधित दिशानिर्देश ज़ारी किए थे। इस बदलाव के अनुसार 200 एसडी चैनल्स के लिए 130 रुपये एनसीएफ वसूला जाएगा। संशोधित दिशानिर्देश को देखते हुए Airtel Digital TV, Dish TV, Tata Sky और अन्य डीटीएच ऑपरेटर्स ने भी अपने प्लान में बदलाव किए हैं।