D2h ने फिर किया टैरिफ में बदलाव, अब मिलेंगे तीन NCF स्लैब

Airtel Digital TV, Dish TV, Tata Sky और अन्य डीटीएच ऑपरेटर्स ने भी अपने प्लान में बदलाव किए हैं।

D2h ने फिर किया टैरिफ में बदलाव, अब मिलेंगे तीन NCF स्लैब

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जनवरी में संशोधित दिशानिर्देश ज़ारी किए थे।

ख़ास बातें
  • D2h में मिलेंगे अब तीन NCF स्लैब
  • 200 एसडी चैनल्स के लिए कम से कम 130 रुपये का भुगतान
  • एक से ज्यादा टीवी कनेक्शन के लिए NCF में कोई बदलाव नहीं
विज्ञापन
D2h ने अपने नेटवर्क कैपेसिटी फीस (NCF) में फिर से बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद अब डी2एच के ग्राहकों को NCF के तीन नए स्लैब मिलेंगे। बता दें कि पहले ग्राहकों को चार स्लैब मिलते थे। अभी हफ्ते भर पहले ही इस DTH ऑपरेटर ने अपने NCF में बदलाव किया था। एनसीएफ के पिछले स्ट्रक्चर में D2h में केवल दो स्लैब मौजूद थे। एक स्लैब 200 एसडी चैनल्स के लिए था और दूसरा स्लैब में 200 से ज्यादा चैनल्स पाने की सुविधा थी।

D2h की वेबसाइट के मतुाबिक, डीटीएच ऑपरेटर ग्राहकों को 130 रुपये (153.40 रुपये टैक्स के साथ) के प्रति माह रीचार्ज पर 200 एसडी चैनल्स की सुविधा देगा। वहीं, 150 रुपये (177 रुपये टैक्स के साथ) के प्रति माह रीचार्ज पर 201 से लेकर 220 एसडी चैनल्स की सुविधा मिलेगी। इस नए स्ट्रक्चर में 220 चैनल्स से भी ज्यादा का स्लैब है, जिसके लिए ग्राहकों को एनसीएफ 160 रुपये (180.80 रुपये टैक्स के साथ) का प्रति माह भुगतान करना होगा।

इससे पहले NCF के केवल 2 स्लैब मौजूद थे। एक स्लैब में ग्राहकों को 130 रुपये (टैक्स के बिना) के प्रति माह चार्ज पर 200 एसडी चैनल्स मिलते थे। वहीं, 160 रुपये (टैक्स के बिना) में 200 से ज्यादा चैनल्स की सुविधा मिलती थी। D2h का यह एनसीएफ डिश टीवी से पूरी तरह से मेल खाता है।

हालांकि, इस अपडेट से पहले D2h चार एनसीएफ स्लैब उपलब्ध कराता था। 130 रुपये प्रति माह भुगतान करने पर 200 एसडी चैनल मिलते थे। 140 रुपये में 201 से लेकर 210 तक चैनल्स मिलते थे। जो यूज़र्स 211 से 220 के बीच में चैनल्स लेते थे, उनसे ऑपरेटर 150 रुपये वसुलता था। आखिरी स्लैब 221 से ज्यादा चैनल्स लेने वाले ग्राहकों के लिए था। इस स्लैब के लिए 160 रुपये प्रति माह भुगतान करना पड़ता था।

एक से ज्यादा टीवी कनेक्शन के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि D2h सब्सक्राइबर्स, जिनके पास एक से ज्यादा टीवी कनेक्शन है, उन्हें अभी केवल 50 रुपये (टैक्स के बिना) का ही भुगतान करना होगा। यही नहीं, ऑपरेटर अभी भी दो एसडी चैनल्स को 1 एचडी चैनल के तौर पर गिनता है, और इसी हिसाब से सब्सक्राइबर्स से एनसीएफ वसूला जाता है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जनवरी में संशोधित दिशानिर्देश ज़ारी किए थे। इस बदलाव के अनुसार 200 एसडी चैनल्स के लिए 130 रुपये एनसीएफ वसूला जाएगा। संशोधित दिशानिर्देश को देखते हुए  Airtel Digital TV, Dish TV, Tata Sky और अन्य डीटीएच ऑपरेटर्स ने भी अपने प्लान में बदलाव किए हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , D2h, DTH, NCF
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी T4x 5G, मिल सकती है डुअल रियर कैमरा यूनिट
  2. इंतजार खत्म? Samsung के इन स्मार्टफोन में मिलने जा रहा One UI 7 अपडेट! टाइमलाइन लीक
  3. Poco M7 5G फोन 6GB रैम, 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Rs 10 हजार से कम में होगा लॉन्च!
  4. Ultraviolette जल्द पेश करेगा नई मोटरसाइकल और स्कूटर, अगले महीने दस्तक देने की उम्मीद
  5. महाकुंभ में रिलायंस जियो को पीक डे पर मिली 40 करोड़ डेटा सर्विस रिक्वेस्ट
  6. Vodafone का 5G मुंबई में शुरू!, यूजर्स की बल्ले-बल्ले
  7. Ola Electric ने सेल्स में 26 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद बरकरार रखा पहला स्थान
  8. Apple के अफोर्डेबल iPhone 16e की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. भारत में आया नया स्मार्ट टीवी ब्रांड Lumio, Xiaomi और Flipkart के पूर्व अधिकारियों ने किया शुरू
  10. Amazon ने लॉन्च किया AI से लैस वॉयस असिस्टेंट Alexa+, Google Assistant और Siri को मिलेगी टक्कर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »