D2h ने सस्ता किया SD और HD सेट-टॉप बॉक्स, जानें नई कीमत

कीमत घटने से पहले D2h का HD सेट-टॉप बॉक्स 1,699 रुपये में बिकता था और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,599 रुपये थी। नई कीमत के साथ इन्हें 100 रुपये सस्ता किया गया है।

D2h ने सस्ता किया SD और HD सेट-टॉप बॉक्स, जानें नई कीमत

एयरटेल का सेट-टॉप बॉक्स सबसे सस्ता

ख़ास बातें
  • D2h का HD सेट-टॉप बॉक्स 1,599 रुपये में मिलेगा
  • डी2एच का SD सेट-टॉप बॉक्स 1,499 रुपये में मिलेगा
  • डिश टीवी से सेट-टॉप बॉक्स की कीमत भी कुछ इतनी ही है।
विज्ञापन
D2h ने अपने एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत को घटा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स उनकी सर्विस की ओर आकर्षित हो सकें। Dish TV के स्वामित्व वाली कंपनी ने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत को 100 रुपये सस्ता कर दिया है। कंपनी के HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत अब 1,599 रुपये है और वहीं, SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत अब 1,499 रुपये होगी। आपको बता दें, डी2एच की यह कीमत डिश टीवी की कीमत से काफी मेल खाती है। डिश टीवी के HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,590 रुपये है, वहीं SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,490 रुपये है।

DreamDTH के मुताबिक, कीमत घटने से पहले D2h का HD सेट-टॉप बॉक्स 1,699 रुपये में बिकता था। अब इसे आप 100 रुपये कम यानी 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, SD सेट-टॉप बॉक्स की पहले कीमत 1,599 रुपये थी, जो कि अब 1,499 रुपये हो गई है। डी2एच और डिश टीवी के अलावा, Airtel Digital TV, Tata Sky, और Sun Direct भी DTH मार्केट के बड़े खिलाड़ी हैं। एयरटेल का सेट-टॉप बॉक्स सबसे सस्ता है, इसका एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,399 रुपये में उपलब्ध है, वहीं SD कनेक्शन के लिए आपको महज 1,100 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, टाटा स्काई अपना HD और SD दोनों ही सेट-टॉप बॉक्स 1,499 रुपये में बेचता है। हालांकि, सन डायरेक्ट के HD कनेक्शन के लिए आपको 1,999 रुपये देने होते है, वहीं इसका SD कनेक्शन 1,799 रुपये में उपलब्ध है।

डी2एच नए सब्सक्राइबर्स के लिए 1,599 रुपये में Gold HD Combo Pack में एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रहा है, जिसमें आपको 248 एचडी चैनल मिलेंगे। वहीं, SD कनेक्शन के लिए आपको 1,499 रुपये भुगतान करने होंगे, जिसमें आपको 229 चैनल्स के साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

इन सब के अलावा, पिछले महीने डी2एच ने अपने नेटवर्क कैपसिटी फीस (NCF) में बदलाव किया था। यह बदलाव भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा जनवरी में संशोधित दिशानिर्देशों के आधार पर किया गया था। इस बदलाव में डी2एच को तीन अलग स्लैब मिले, जिसमें ऑपरेटर को 130 रुपये प्रति माह रीचार्ज पर ग्राहक को 200 SD चैनल देने होंगे। 150 रुपये में 201 से लेकर 220 तक SD चैनल्स देने होंगे। वहीं, जो यूज़र्स 220 से ज्यादा चैनल्स चुनते हैं, उन्हें 160 रुपये NCF भुगतान देना होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , D2h, D2h HD Set Top Box, D2h SD Set Top Box
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 1 अक्टूबर से नहीं काम करेगा UPI का ये फीचर
  2. ये हैं टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, LG से लेकर Acer और Xiaomi टीवी पर डिस्काउंट
  3. अब 15 मिनट पहले भी मिल जाएगी Vande Bharat की टिकट! जानें बुकिंग करने का पूरा प्रोसेस
  4. Vivo ने लॉन्च किया G3 5G, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Infinix Hot 60i 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी
  6. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
  7. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  8. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  10. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »