Corona (कोरोना) के समय अक्सर लोगों को अपने मोबाइल फोन से दूसरे शख्स को कॉल करते वक्त अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी। इस वॉयस ओवर में अमिताभ बच्चन लोगों को इस वायरस से बचने के उपायों की जानकारी देते थे। हालांकि अब भारत ने कोरोना की वैक्सीनेशन कैंपेन को शुरू कर दिया है। ऐसे में अमिताभ बच्चन वाली मौजूदा कॉलर ट्यून को भी न्यू मैसेज से रिप्लेस कर दिया है। इस मैसेज का मकसद अब लोगों को COVID-19 वैक्सीन के बारे में जागरुक करने का है। टेलकॉम ऑपरेटर्स ने इसे देश में रोलआउट करना भी शुरू दिया है। यह मोबाइल सब्सक्राइबर्स के लिए डिफॉल्ट रिंगिंग होगी।
इससे पहले जिस कॉलर ट्यून को
अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनवाया जा रहा था, वह कोविड से बचने के उपायों की जानकारी देता था। इसको लेकर कई मोबाइल सब्सक्राइबर्स ने शिकायत भी की थी कि उन्हें हर न्यू कॉल पर बार-बार उस मैसेज को सुनना अच्छा नहीं लग रहा है।
आपको बता दें कि इस बार जो मैसेज रिकॉर्ड किया गया है वह अमिताभ बच्चन की आवाज में नहीं है। न्यू कॉलर ट्यून फीमेल वॉयस में है, जिसमें COVID-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जा रही है। कॉलर ट्यून में बताया गया है कि,” नया साल 2021 COVID-19 वैक्सीन के तौर पर लोगों के लिए नई उम्मीद लाया है। भारत में विकसित टीका सुरक्षित और प्रभावी है और COVID के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। इसीलिए भारतीय टीकों पर भरोसा करें। कृपया अपनी बारी आने पर टीकाकरण लें और अफवाहों पर भरोसा न करें।”
यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (www.mohfw.gov.in) और राष्ट्रीय
COVID-19 हेल्पलाइन की संख्या भी प्रदान करता है जो 1075 है। नए कॉलर ट्यून को COVID-19 टीकाकरण की जागरुकता के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। सूत्रों ने Gadgets 360 को बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने ऑपरेटरों को नई कॉलर ट्यून लगाने का निर्देश दिया है। पुराने वर्जन की तरह, यह सभी मोबाइल यूजर्स के लिए डिफाल्ट रुप से लागू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें