Jio vs Vi: डेली 3GB डाटा देने वाला किसका 601 रुपये का प्लान है बेहतर?

Jio या फिर Vi कौन-सी कंपनी का 601 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट साबित होगा, यह साफ करने के लिए हमने दोनों ही प्लान की तुलना एक-दूसरे से की है। ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि कौन-सी टेलीकॉम कंपनी आपको एक ही कीमत में बेहतरीन बेनेफिट्स प्रदान करेगी।

Jio vs Vi: डेली 3GB डाटा देने वाला किसका 601 रुपये का प्लान है बेहतर?
ख़ास बातें
  • Vi और Jio दोनों प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं
  • दोनों प्लान में मिलता है डेली 3 जीबी डाटा
  • Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ये प्लान
विज्ञापन
यूज़र्स के ज्यादा डाटा की जरूरत को समझते हुए टेलीकॉम कंपनियों कई डेली 3 जीबी डाटा वाले रीचार्ज प्लान लेकर आती हैं। हालांकि, सभी कंपनियों के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत और उनमें मिलने वाले बेनेफिट्स अलग-अलग होते हैं। लेकिन Jio और Vi (Vodafone Idea) कंपनी के रीचार्ज प्लान की बात करें, तो यह दोनों ही कंपनियां एक कीमत वाला 601 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आती हैं। ऊपर-ऊपर से देखा जाए, तो यह दोनों ही कंपनियां इस कीमत में एक जैसे बेनेफिट्स प्रदान करती हैं, लेकिन करीब से देखा जाए तो यह दोनों ही प्लान एक-दूसरे से काफी अलग हैं।

Jio या फिर Vi कौन-सी कंपनी का 601 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट साबित होगा, यह साफ करने के लिए हमने दोनों ही प्लान की तुलना एक-दूसरे से की है। ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि कौन-सी टेलीकॉम कंपनी आपको एक ही कीमत में बेहतरीन बेनेफिट्स प्रदान करेगी।
 

Jio Rs 601 Recharge plan  

जियो का 601 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान ग्राहकों को डेली 3 जीबी डाटा का एक्सेस प्रदान करता है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 84 जीबी डाटा प्रदान करता है। लेकिन केवल इतना ही नहीं इसके अलावा प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों क एक्स्ट्रा 6 जीबी डाटा प्रदान करती है। इस लिहाज से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 90 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता। यह तो रही डाटा बेनेफिट्स की बात।

अन्य बेनेफिट्स में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा शामिल है। इसके अलावा, यह प्लान ग्राहकों को Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है, वो भी पूरे 1 साल तक के लिए बिल्कुल मुफ्त।
 

Vi Rs 601 Recharge plan  

वीआई के 601 रुपये वाले प्लान के एक जैसे बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को डेली 3 जीबी डाटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में भी अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भेजने की सुविधा शामिल है। इसके अलावा, यह प्लान भी ग्राहकों को Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है, वो भी पूरे 1 साल तक।

अलग बेनेफिट् की बात करें, तो जियो के प्लान में कंपनी डेली 3 जीबी डाटा के अलावा एक्स्ट्रा 6 जीबी डाटा प्रदान कर रही है। लेकिन वीआई कंपनी इस कीमत में आपको 6 जीबी नहीं बल्कि 16 जीबी एक्स्ट्रा डाटा प्रदान करती है। इस लिहाज से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 100 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता।

इसके अलावा, वीआई कंपनी प्लान में “Binge All Night” और “Weekend Roll Over” की सुविधा भी शामिल है। बिंज ऑल नाइट के तहत आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाती है, जो कि आपके डेली डाटा लिमिट से नहीं काटा जाता। इसके अलावा, वीकेंड रोल ओवर में सोमवार से शुक्रवार तक बचे डाटा का इस्तेमाल आप शनिवार व रविवार को कर सकते हैं।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »