भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स के लिए भारत के नए सर्किल में अपनी वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस शुरू कर दी है।
Photo Credit: BSNL
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स के लिए भारत के नए सर्किल में अपनी वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस शुरू कर दी है। यह फीचर ग्राहकों को वाई-फाई नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने और रिसिव करने की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जब उनके पास सेलुलर कवरेज न हो। वहीं Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियां लंबे समय से VoWiFi सर्विस प्रदान कर रही हैं और अब सरकार के स्वामित्व वाली BSNL भी अपनी सर्विस का विस्तार कर रहा है। सरकारी दूरसंचार कंपनी ने हाल ही में मुंबई में BSNL 4G सर्विस शुरू की हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
2 अक्टूबर को अपने सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के एक हिस्से के तौर पर DoT सेक्रेटरी नीरज मित्तल ने वेस्ट और साउथ जोन के सर्किल में BSNL की VoWiFi सर्विस के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा की है। इसके साथ ही BSNL ने मुंबई में अपनी 4G सर्विस भी लॉन्च की हैं और इसके साथ ही साथ पूरे भारत में eSIM सर्विस भी शुरू की हैं।
BSNL के डिजिटल विस्तार में ये घोषणा एक महत्वपूर्ण कदम हैं। वाई-फाई कॉलिंग सर्विस BSNL यूजर्स को खराब सेलुलर रिसेप्शन वाले जोन में भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करके सामान्य वॉयस कॉल करने की सुविधा प्रदान करती है। जब टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल सिग्नल कमजोर होता है तो कंपेटिबल स्मार्टफोन ऑटोमैटिक तौर पर वाई-फाई पर स्विच हो जाता है, जिससे कॉल को सब्सक्राइब्ड टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए रूट किया जा सके।
Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर बीते कुछ सालों से बिना किसी अतिरिक्त लागत के वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट प्रदान कर रहे हैं। BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु सर्कल में ई-सिम सर्विस प्रदान करना शुरू किया है। टेलीकॉम कंपनी ने ई-सिम सर्विस शुरू करने के लिए टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी की है। ई-सिम सर्विस टाटा कम्युनिकेशंस के मूव प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान की जाती हैं। BSNL ने अगस्त में दिल्ली में अपना 4G नेटवर्क भी लॉन्च किया है।
इस टेलीकॉम कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 1.65 लाख पोस्ट ऑफिस के जरिए BSNL सिम कार्ड की बिक्री और मोबाइल रिचार्ज सर्विस शुरू करने के लिए डाक विभाग (DoP) के साथ एक MoU साइन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते हफ्ते ओडिशा के झारसुगुड़ा से BSNL के फुल स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन