दशहरे के मौके पर टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक प्रमोशन ऑफर लॉन्च किया है। ग्राहकों को कंपनी के नए डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर के साथ डबल डेटा का फायदा मिलेगा।
बीएसएनएल ने बयान जारी करके बताया, "चार नए डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किए गए हैं। 10-31 अक्टूबर 2016 के बीच इन वाउचर से रीचार्ज करने पर ग्राहकों को डबल डेटा ऑफर मिलेगा। डबल डेटा की वैधता 365 दिनों की होगी।"
ऑफर के तहत, 1,498 रुपये के रीचार्ज़ पर आपको 9 जीबी की जगह 18 जीबी डेटा मिलेगा। 2,798 रुपये के रीचार्ज पर 18 जीबी की जगह 36 जीबी, 3,998 रुपये के रीचार्ज पर 30 जीबी की जगह 60 जीबी डेटा और 4,498 रुपये के रीचार्ज पर 40 जीबी के बदले 80 जीबी डेटा मिलेगा।
बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्टर आर के मित्तल ने कहा, "बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सबसे भरोसेमंद और किफायती सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।" प्राइवेट कंपनियों को चुनौती देने के मकसद से बीएसएनएल ने पिछले हफ्ते मोबाइल ब्रॉडब्रैंड की क्षमता को दोगुना करते हुए 600 टेराबाइट प्रति माह करने का ऐलान किया था।"
बीएसएनएल के चेयरमैन और एमपी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, "हमें अपने नेटवर्क पर मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हम अपने डेटा नेटवर्क की क्षमता बढ़ाकर ज्यादा स्पीड में 3जी और अन्य सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश करेंगे। दक्षिण के इलाकों में हम इस क्षमता को 600 टीबी कर देंगे और अन्य ज़ोन में 450 टीबी। यह नवंबर तक हासिल किए जाने की संभावना है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।