भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को बढ़ा दिया है। पहले यह प्लान 240 दिनों की वैधता के साथ आता था और अब इस प्लान की वैधत को बढ़ा कर 270 दिन कर दिया गया है। यह एक प्रोमोशनल ऑफर है, इसलिए इसे सीमित अवधि के लिए पेश किया गया है। प्लान केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में लागू है। बीएसएनएल ने हाल ही में 1,188 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैधता में भी बदलाव किया था। फर्क केवल यह है कि 1,188 रुपये प्लान की वैधता को कम किया गया था।
बीएसएनएल चेन्नई साइट पर
पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार, 999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को प्रोमोशनल ऑफर के तहत 30 दिन बढ़ा दिया गया है। यह ऑफर 15 फरवरी से 31 मार्च मान्य होगा और इसका फायदा केवल चेन्नई और तमिलनाडु के BSNL ग्राहक उठा सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि प्रोमोशनल ऑफर की समय सीमा के दौरान किए गए 999 रुपये के रीचार्ज पर ग्राहकों को 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। इसके अलावा यह भी साफ किया गया है कि इस ऑफर का फायदा किसी भी मोड द्वारा रीचार्ज करने पर मिलेगा।
(पढ़े:
BSNL ने इस प्लान की वैधता 65 दिन घटाई)
बीएसएनएल के इस 999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 250 मिनट मुफ्त वॉइस कॉल मिनट मिलते हैं। इसके अलावा 60 दिनों के लिए मुफ्त रिंगबैक टोन का फायदा भी मिलता है। हालांकि इस प्लान में मुफ्त डेटा का फायदा नहीं मिलता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह प्रोमोशनल ऑफर चेन्नई और तमिलनाडु के ग्राहकों को दिया जा रहा है। अन्य सर्कल में इस प्लान में किसी प्रकार का अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा।
इससे अलग बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपने
1,188 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को घटा दिया था। इस प्रीपेड पैक में पहले 365 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसे अब 65 दिन कम कर 300 दिन कर दिया है। मारुथम के नाम से आने वाले इस रीचार्ज पैक की कीमत 1,188 रुपये है और इस पैक को पहले 21 जनवरी तक पेश किया गया था। बाद में इस पैक की उपलब्धता को बढ़ा कर 31 मार्च कर दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।