आज के वक्त में ज्यादातर यूज़र्स ज्यादा से ज्यादा डाटा और अन्य टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ एक अच्छे प्रीपेड रीचार्ज प्लान में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन की तलाश भी करते हैं। Airtel, Jio और Vi के साथ-साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी अपने कई प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को लिए फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेकर आती है। यदि आपको लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां महंगे रीचार्ज प्लान में ही ओटीटी सब्सक्रिप्शन की सुविधा प्रदान करती है, तो आप गलत है। कंपनियां कई किफायती रीचार्ज प्लान में भी फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही रीचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आपको 250 रुपये से कम की कीमत में OTT सब्सक्रिप्शन और अन्य बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में-
BSNL के जिस 250 रीचार्ज
प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं वो है 247 रुपये का रीचार्ज प्लान। यह कंपनी का वॉयस वाउचर है। जैसे कि नाम से समझ आता है इस वॉयस वाउचर में ग्राहकों को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है। कॉलिंग के अलावा, यह प्लान ग्राहकों को 50 जीबी हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराता है। 50 जीबी कोटा खत्म होने के बाद इस प्लान के तहत ग्राहकों की इंटरनेट स्पीड घटकर @ 80 Kbps हो जाती है।
इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को रोज़ाना 100 फ्री एसएमएस भेजने की भी सुविधा मिलती है।
यह तो रहे समान्य टेलीकॉम बेनेफिट... इन सब के अलावा जो सुविधा इस प्लान को खास बनाती है वो है इसमें शामिल OTT सब्सक्रिप्शन। इस प्लान के तहत ग्राहकों को EROS now entertainment services का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है।
बता दें, इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक की है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत मिलने वाले सभी बेनेफिट्स 30 दिन तक के लिए वैध होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।