BSNL ने कथित रूप से अपने चार भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में एनुअल सब्सक्रिप्शन पेश किया है। यह उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होने वाला है, जो लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश कर रहे थे। जो प्लान एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हैं, उनके नाम BSNL Fiber Basic Plus, BSNL Fiber Value, BSNL Fiber Premium और BSNL Fiber Ultra हैं। भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान का मंथली टैरिफ क्रमश: 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये है। भारत फाइबर का 499 रुपये का प्लान नए सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया है, हालांकि यह एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है इसे मंथली बेसिस पर ही उपलब्ध कराया गया है।
Telecom Talk की
रिपोर्ट के मुताबिक चार नए भारत फाइबर प्लान के लिए एनुअल पेमेंट ऑप्शन को एक्टिव कर दिया गया है। यह प्लान इससे पहले मंथली बेसिस पर उपलब्ध होते थे, लेकिन भारत फाइबर यूज़र्स अब इन्हें एक बार में 12 महीनों तक के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि यदि यूज़र्स एनुअल ऑप्शन को चुनते हैं, तो BSNL उन्हें एक महीने की अतिरिक्त सर्विस प्रदान करेगा। जिसका मतलब है कि एनुअल सब्सक्रिप्शन में 13 महीनों तक का फायदा प्राप्त होगा। हालांकि, भारत फाइबर प्लान के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन विकल्प BSNL वेबसाइट पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
बीएसएनएल ने पिछले साल नया भारत फाइबर प्लान प्रमोशनल बेसिस पर
लॉन्च किया था। लेकिन बात में इस प्लान को 90 दिनों तक के लिए
एक्सटेंड कर दिया गया, जिसकी आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2021 है। 599 रुपये के फाइबर बेसिक प्लस ब्रॉडबैंड प्लान में 60Mbps तक की स्पीड मिलती है, जबकि 799 रुपये के फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 100Mbps स्पीड मिलती है। 999 रुपये के फाइबर प्रीमियम प्लान में 200Mbps स्पीड और 1,499 रुपये के प्रीमियम फाइबर अल्ट्रा प्लान में 300Mbps स्पीड मिलती है।
799 रुपये के फाइबर वैल्यू ब्रॉडबैंड प्लान और 999 रुपये के फाइबर प्रीमियम प्लान में 3,300 जीबी कर क्रमश: 100Mbps और 200Mbps स्पीड मिलती है। हालांकि, FUP सीमा खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps हो जाती है। फाइबर अल्ट्रा ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,499 रुपये हैं, जिसमें 4,000 जीबी तक 300Mbps स्पीड मिलती है, FUP सीमा खत्म होने के बाद यह 4Mbps हो जाती है।