BSNL ने 599 रुपये वाला नया फाइबर बेसिक प्लस ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। इस प्लान में 60Mbps तक की स्पीड में प्रति महीना 3300 जीबी तक का डेटा मिलता है। बीएसएनएल के फाइबर बेसिक प्लस प्लान अंडमान निकोबार छोड़कर पूरे देश में उपलब्ध है, जां-जहां फाइबर-टू-होम (FTTH) उपलब्ध है। इस प्लान के तहत ग्राहक अनलिमिटेड किसी भी नेटवर्क पर लोकल टू एसटीडी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल ने 499 रुपये के फाइबर बेसिक प्लान का विस्तार अन्य सर्कल्स में भी कर दिया है।
BSNL के नए प्लान की जानकारी
Kerala Telecom Info द्वारा दी गई है। हालांकि, यह लेटेस्ट प्लान बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल लिस्ट नहीं हुआ है। फाइबर बेसिक प्लस प्लान प्रति महीना 599 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें ग्राहकों को 3300 जीबी तक 60Mbps की स्पीड प्राप्त होगी। वहीं, जैसे ही डेटा लिमिट खत्म होती है ये डेट स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी। यह प्लान देश में सभी नए व पुराने ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नई फाइबर बेसिक प्लस प्लान लॉन्ग-टर्म पैकेज के रूप में उपलब्ध नहीं होगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मंथली ऑफर का ही उपयोग करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, फाइबर प्लस प्लान 14 नवंबर से उपलब्ध होगी।
इसके अलावा, बीएसएनएल का 499 रुपये का फाइबर बेसिक प्लान देश के अन्य सर्कल्स में भी उपलब्ध करा दिया गया है, केवल अंडमान-निकोबार द्वीप छोड़कर। पहले यह प्लान केवल सीमित शहरों में ही उपलब्ध था। रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लान भी सभी नए व पुराने बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस प्लान में 3300 जीबी डेटा 30Mbps स्पीड में प्राप्त होता है, लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी। हालांकि, 499 रुपये की कीमत केवल पहले छह महीने ही लागू रहेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बाद ग्राहक अपने आप 599 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लस प्लान में शिफ्ट हो जाएंगे। ग्राहकों को इसकी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी।