BSNL Recharge 600GB data : यह बात अब किसी से छुपी नहीं है कि जब से मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज महंगे किए हैं, तब से बड़ी संख्या में लोग BSNL पर नंबर पोर्ट करा रहे हैं। इसकी पहली और आखिरी वजह रिचार्ज की कीमतों में फर्क है! जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Vi) के मुकाबले BSNL के प्रीपेड रिचार्ज काफी ‘सस्ते' हैं। अब तो वह 4G सर्विस भी लॉन्च करने वाली है, जिसका आगाज दिवाली के आसपास हो सकता है। हम बात कर रहे हैं BSNL के एक ऐसे प्रीपेड रिचार्ज की, जिसमें 600GB डेटा मिलता है। यह प्लान जियो, एयरटेल और वीआई को तगड़ी चुनौती देता है
BSNL 600GB data Plan
BSNL के 600 जीबी डेटा प्लान की
कीमत 1999 रुपये है। इस प्रीपेड रिचार्ज पर पूरे 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी मिलती है। यूजर को एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश की जाती है। रोज 100 एसएमएस की सुविधा है। 30 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून सेट की जा सकती है। साथ में इरोज नाउ का 30 दिनों का और लोकधुन का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
प्लान के साथ 600 जीबी 4जी डेटा दिया जाता है, जो पूरे साल के लिए वैलिड रहता है। यानी आपको हर दिन 1.64GB डेटा और हर महीने 50 जीबी डेटा दिया जाता है।
इसकी तुलना जियो, एयरटेल के सालाना प्लान से की जाए तो जियो का एक साल का रिचार्ज 3599 रुपये का है। उसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज ढाई जीबी डेटा मिलता है। हालांकि कंपनी 5G इंटरनेट सर्विस मुहैया करा रही है, जो BSNL के पास अभी नहीं है। कीमतों में अंतर की बात करें तो जियो के मुकाबले BSNL का 365 दिनों का रिचार्ज प्लान 1600 रुपये सस्ता है।
जियो की तरह ही एयरटेल भी अपने सालाना रिचार्ज पर 3599 रुपये चार्ज करती है। दोनों कंपनियों अभी 5जी नेटवर्क के मामले में बीएसएनएल से आगे हैं। अगर BSNL का 4G नेटवर्क इस दिवाली लॉन्च हो जाता है तो वह जल्द 5G पर भी स्विच कर सकती है।