भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) कंपनी ने यूज़र्स को मौजूदा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी बीएसएनएल के नेटवर्क में स्विच करने पर मुफ्त 5GB डाटा प्रदान करने का वादा किया है। यह फ्री डाटा 30 दिन तक के लिए वैध रहने वाला है। नया ऑफर बीएसएनएल कंपनी के मौजूदा यूज़र्स बेस को बढ़ाने के उद्देश्य से पेश किया गया है। हालांकि, यूज़र्स को बीएसएनएल कंपनी में स्विच करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से वैध कारण बताना होगा और इसका प्रूफ भी कंपनी को भेजना होगा।
BSNL कंपनी ने
ट्विटर पर ऐलान किया है कि फ्री डाटा ऑफर केवल नए BSNL ग्राहकों को ही प्राप्त होगा, वो भी केवल 15 जनवरी तक। टेलीकॉम ऑपरेटर ने यह भी
बताया है कि 5 जीबी फ्री डाटा 30 दिन तक के लिए वैध रहने वाला है।
फ्री डाटा सुविधा को प्राप्त करने के लिए यूज़र्स को Mobile number portability (MNP) का इस्तेमाल करते हुए अपने मौजूदा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से BSNL में स्विच करना होगा। केवल यह ही नहीं इसके अलावा, कंपनी ने ऑफर के लिए अन्य नियम भी पेश किए हैं। यह फ्री 5जी डाटा बेनेफिट पाने के लिए यूज़र्स को ट्विटर और फेसबुक पर #SwitchToBSNL हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने मौजूदा टेलीकॉम कंपनी से बीएसएनएल में स्विच करने का वैध कारण भी शेयर करना होगा। इसके अलावा, उन्हें बीएसएनएल को सोशल मीडिया पर टैग करना होगा और उन्हें फॉलो करना होगा।
इसके बाद यूज़र्स को अपने ट्वीट व पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने नंबर से टेलीकॉम कंपनी को डायरेक्ट मैसेज या फिर व्हाट्सऐप नंबर 9457086024 पर भेजना होगा।
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने हाल ही की रिपोर्ट में खुलासा किया है कि बीएसएनएल ने पिछले साल अक्टूबर में 23,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को खोया है। वहीं, सितंबर तक कंपनी का मार्केट शेयर बिना गेन के 9.73 प्रतिशत रहा।
आपको बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने Happy New year ऑफर के तहत अपने 2,399 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ 90 दिन तक की अतिरिक्त वैलिडिटी
प्रदान करने का ऐलान किया था।