सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने लैंडलाइन से रविवार और रात्रि अवधि में की जाने वाली असीमित कॉलों का मासिक किराया 99 रुपये से घटाकर 49 रुपये कर दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैंडलाइन सेवा की ओर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान पेश किया है।
इस प्लान के तहत, पहले 6 महीने के लिए ग्राहकों को हर महीने 49 रुपये की राशि देनी पड़ेगी। इसके बाद ग्राहकों को सर्किल के हिसाब से आम प्लान के लिए भुगतान करना होगा।
प्लान चुनने के बाद बीएसएनएल के ग्राहक हर रविवार और रात्रि अवधि ( 9 बजे से सुबह 7 बजे तक) को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे।
बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्ट एन के गुप्ता ने कहा, "बीएसएनएल एक मात्र टेलीकॉम कंपनी है जो देश में सस्ते दरों में लैंडलाइन वॉयस प्लान दे रही है।"
पिछले हफ्ते, बीएसएनएल ने अपनी 3जी मोबाइल इंटरनेट दर में लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की। इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रुपये तक कम हो गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने ‘बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेन का फैसला किया है।’
इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, पहले इसमें 2जीबी डेटा था। वहीं, 78 रुपये के प्लान में दोगुना डेटा 2 जीबी मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।