BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपनी नई सर्विस BSNL Cinema Plus को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के जरिए कंपनी अपने यूजर्स को मल्टीपल ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म जैसे SonyLIV और Voot का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। कंपनी अपनी इस सर्विस के जरिए प्राइवेट टेलीकॉम जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को टक्कर देना चाहती है ।BSNL ने अपनी इस बंडल्ड सर्विस को 199 रुपये प्रति महीने की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत पहले तीन महीने के लिए इस सर्विस को 129 रुपये प्रति महीने की कीमत में खरीदा जा सकता है।
BSNL अपनी इस सर्विस BSNL Cinema Plus के जरिए 300 से ज्यादा TV चैनल्स और 8 हजार से ज्यादा मूवीज का एक्सेस दे रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की इस सर्विस के बारे में सबसे पहले जानकारी OnlyTech ने
स्पॉट की थी। BSNL ने BSNL Cinema Plus सर्विस के लिए YuppTV के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें यूजर्स को SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV Premium और Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। BSNL अपनी इस सर्विस को YuppTV Scope के जरिए दे रहा है। यह एक मल्टीपल ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो एक सब्सक्रिप्शन के अंदर अलग-अलग ओटीटी की सर्विस देता है।
BSNL Cinema Plus सर्विस एक्टिव होने के बाद यूजर्स वेब कंटेंट को अपने कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस और स्मार्ट टीवी पर देख सकता है। BSNL Cinema Plus सर्विस में आपको मूवी, स्पोर्ट, म्यूजिक, किड्स कंटेंट मिल रहा है। इसके अलावा आपको
Zee5 और Voot के ऑरिजनल शो और लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी आपको मिल रहा है।
How to subscribe to BSNL Cinema Plus service
BSNL सब्सक्राइबर्स BSNL Cinema Plus सर्विस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आपको इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए अपने बीएसएनएल फोन नंबर, टेलीकॉम सर्किल, ईमेल आईडी और फुल नेम लिखना होगा।साइनअप करने के बाद आपके लिए ये सर्विस ऐप के रूप में अवेलेबल हो जाएगी, जिसे आप Android, iPhone, Android TV पर एक्सेस कर पाएंगे। इसे वेब ब्राउजर, डेस्कटॉप और लेपटॉप पर भी एक्सेस किया जा सकता है।