भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों को उनके प्लान की वैधता बढ़ाने का विकल्प देना शुरू किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक कुछ मामूली शुल्क के बदले अपने प्लान की वैधता को आगे बढ़ा सकते हैं। नया बदलाव मौजूदा 19 रुपये ऑटो वैधता विस्तार के संशोधन के रूप में आता है। BSNL यूज़र्स के अकाउंट से 2 रुपये की कटौती करके उनके प्लान की वैधता को 3 दिनों के लिए बढ़ा देती है। हालांकि बढ़े हुई वैधता समय में यूज़र्स को किसी प्रकार का कॉलिंग या डेटा लाभ नहीं मिलता है।
बीएसएनएल तमिलनाडु डिवीज़न ने अपनी साइट पर एक नोटिस
पोस्ट कर इस नए ऑफर की घोषणा की है। बदलाव शुरुआत में तमिलनाडु सर्कल तक ही सीमित होगा, हालांकि आने वाले दिनों में यह पूरे भारत में शुरू हो सकता है।
यूज़र्स के अकाउंट पर असक्रिय प्लान के मामले में, बीएसएनएल ने जानकारी दी है कि शुरुआती ग्रेस अवधि के पहले दिन प्लान वाउचर की राशि के बराबर का शुल्क काट लिया जाएगा और ग्राहकों का पिछला प्लान सक्रिय हो जाएगा, लेकिन बिना किसी पर्सनलाइज़्ड रिंग बैक टोन (PRBT) के। हालांकि, जिन ग्राहकों के अकाउंट में प्लान की कीमत के बराबर का बैलेंस नहीं है, उनके अकाउंट से 2 रुपये की कटौती की जाएगी और उनकी वैधता को 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया जएगा।
जनवरी में BSNL ने 19 रुपये के इस ऑटो वैधता विस्तार की पेशकश की थी। तब यह प्लान यूज़र्स के अकाउंट की वैधता को 30 दिनों तक के लिए बढ़ा देता था। इस राशि को कंपनी ग्राहकों के अकाउंट से काट लेती थी और प्लान की आखिरी तारीख से उसकी वैधता बढ़ा देती थी।