सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए कैशबैक ऑफर लेकर आई है। बता दें कि यह ऑफर केवल बीएसएनएल लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड वाई-फाई यूजर के लिए है। BSNL के इस नए ऑफर के तहत केवल छह महीने और वार्षिक ब्रॉडबैंड प्लान पर 25 प्रतिशत तक का कैशबैक लाभ मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कैशबैक स्कीम दिल्ली और मुंबई क्षेत्र को छोड़कर सभी बीएसएनएल सर्किल में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यहां ये है कि स्कीम 10 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक ही वैध है। इच्छुक ग्राहक BSNL कस्टमर केयर को कॉल या फिर बीएसएनएल कस्टर केयर सेंटर पर जाकर कैशबैक ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
BSNL इंडिया ने आज गुरुवार को ट्वीट करते हुए कैशबैक ऑफर पर से पर्दा उठाया है। ट्वीट के साथ प्रमोशनल बैनर को भी साझा किया गया है जिसमें 25 प्रतिशत तक के कैशबैक का जिक्र है। छह महीने और वार्षिक प्लान के अलावा किसी अन्य प्लान पर ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। कैशबैक ऑफर की जानकारी देते हुए कंपनी ने ट्वीट में लिखा “A grand gift of 2018 from #BSNL. Grab the offer now!”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन