Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग के लाभ मिलते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Jakub Żerdzicki
Airtel Xstream Fiber प्लान अनलिमिटेड डाटा प्रदान करते हैं।
घर पर नया वाई-फाई लगाने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम Airtel Xstream Fiber की बात कर रहे हैं। Airtel अपने ब्रॉडबैंड प्लान में कई फायदे जैसे कि हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ प्रदान करता है। इन प्लान में ओटीटी ऐप्स का मुफ्त एक्सेस और केबल लगाने के झंझट से भी छुटकारा मिल रहा है। आइए Airtel Xstream Fiber के 100Mbps वाले ब्रॉडबैंड वाले प्लान और उनके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel Xstream Fiber का 1199 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 1199 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। यह प्लान अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग की भी सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान के साथ 350+ टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है, जिसके चलते कोई केबल कनेक्शन या डीटीएच लगाने की जरूरत नहीं है। अगर आप ओटीटी के शौकीन हैं तो इस प्लान में Netflix, Amazon Prime, Airtel Xstream और Google One (100GB स्टोरेज) का एक्सेस भी मुफ्त में मिलता है। यह प्लान Apple TV+, ZEE5, JioHotstar और Perplexity Pro समेत 22 से ज्यादा ओटीटी का एक्सेस फ्री प्रदान करता है। एडवांस प्लान्स के साथ वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन भी फ्री है।
Airtel Xstream Fiber का 999 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 999 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग भी मिलती है। ओटीटी लवर्स के लिए इस प्लान में Netflix, Amazon Prime, Airtel Xstream, Apple TV+, ZEE5, JioHotstar, Google One (100GB स्टोरेज) और Perplexity Pro समेत 22 से ज्यादा ओटीटी का एक्सेस फ्री मिलता है। 3/6/12 महीने वाले प्लान्स के साथ वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन भी फ्री मिलता है।
Airtel Xstream Fiber का 899 रुपये वाला प्लान: Airtel Xstream Fiber के 899 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा आता है। यह प्लान अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग की पेशकश करता है। एडवांस प्लान्स के साथ वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन भी फ्री मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में ZEE5,JioHotstar, Airtel Xstream, Perplexity Pro AI, Google One (100GB स्टोरेज) समेत अन्य चीजों की सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है, जिसमें HD कनेक्शन शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन