Airtel vs Vodafone Idea: नए प्रीपेड प्लान में कौन सा है आपके लिए सही?

Vodafone Idea New Plans: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के नए टैरिफ 3 दिसंबर 2019 से लागू हो गए हैं। जानिए कौन सा है प्लान आपके लिए बेस्ट।

Airtel vs Vodafone Idea: नए प्रीपेड प्लान में कौन सा है आपके लिए सही?

Airtel New Plans देंगे Vodafone Idea New Plans को टक्कर

ख़ास बातें
  • एयरटेल के 998 रुपये और 1,699 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान भी हैं
  • 3 दिसंबर से लागू हो गए हैं वोडाफोन आइडिया के नए प्रीपेड प्लान
  • 129 रुपये वाले Airtel prepaid plan के लिए अब चुकाने होंगे 148 रुपये
विज्ञापन
Airtel New Plans: एयरटेल और Vodafone Idea ने हाल ही में अपने टैरिफ में इजाफे की घोषणा के बाद नए टैरिफ प्लान से पर्दा उठाया था। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के नए टैरिफ 3 दिसंबर 2019 से लागू हो गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Airtel के नए अनलिमिटेड प्लान 149 रुपये से शुरू होकर 2,398 रुपये तक जाते हैं। वहीं, Vodafone Idea के प्लान 149 रुपये से शुरू होकर 2,399 रुपये तक हैं। वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के ये प्लान एक-दूसरे को टक्कर देगें तो आइए आपको बताते हैं इन प्लान के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में...
 

Airtel Rs. 148 plan vs Vodafone Idea Rs. 149 plan

एयरटेल के नए 148 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 300 एसएमएस के साथ आता है। दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के 149 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), 2 जीबी डेटा और हर दिन 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।
 

Airtel Rs. 248 plan vs Vodafone Idea Rs. 249 plan

एयरटेल के 248 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन के साथ आता है। वहीं, दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। बता दें कि Airtel और Vodafone Idea दोनों ही कंपनियों के ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें-  Vodafone Idea New Plans: वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, ये हैं नए पैक्स
 

Airtel Rs. 298 plan vs Vodafone Idea Rs. 299 plan

एयरटेल के 298 रुपये वाले प्लान के साथ यूज़र को 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं, इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

यह भी पढ़ें- Airtel New Plans: एयरटेल यूज़र्स को अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानें हर प्लान से जुड़ी डिटेल
 

Airtel Rs. 598 plan vs Vodafone Idea Rs. 599 plan

अब बात करते हैं एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान के साथ यूज़र को 84 दिनों की वैधता के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), 100 एसएमएस प्रतिदिन और हर दिन 1.5 जीबी डेटा की सुविधा से लैस है।
 

Airtel Rs. 698 plan vs Vodafone Rs. 699 plan

84 दिनों की वैधता वाले एयरटेल के 698 रुपये वाले के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 699 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), हर रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। Airtel की तरह वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।
 

Airtel Rs. 1,498 plan vs Vodafone Idea Rs. 1,499 plan

अब बात एयरटेल के लॉन्ग-टर्म प्लान की। 1,498 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है, यूज़र को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा मिलता है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट ), 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की भी वैधता भी 365 दिनों की है।  
 

Airtel Rs. 2,398 plan vs Vodafone Idea Rs. 2,399 plan

एयरटेल के 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान के साथ यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 एसएमएस और 1.5 जीबी प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 2,399 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट ), 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा से लैस है, इस प्लान की भी वैधता 365 दिनों की है।

ऊपर बताए गए प्लान के अलावा वोडाफोन आइडिया का 379 रुपये वाला प्लान भी है, इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), 6 जीबी डेटा और 1000 एसएमएस की सुविधा प्रदान करता है।

गौर करने वाली बात यह है कि वोडाफोन टू वोडाफोन और वोडाफोन टू आइडिया और इसके विपरीत कॉल को ऑन नेट माना जाएगा। प्लान में फ्री यूसेज के बाद ऑफ-नेट कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा चार नए फर्स्ट रीचार्ज ऑप्शन भी हैं और इनकी कीमत 97 रुपये, 197 रुपये, 297 रुपये और 647 रुपये है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया Mijia Refrigerator French 439L, 360 डिग्री कूलिंग के साथ 10 साल की वारंटी, जानें डिटेल
  2. DC Vs SRH Live: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद IPL मैच कुछ देर में, यहां देखें फ्री!
  3. Vivo ने लॉन्च किया Y200i, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. धरती में तेजी धंस रहे हैं इस देश के आधे से ज्यादा शहर!
  5. Pixel 9 Pro की रियल लाइफ इमेज लीक, 16GB रैम, फ्लैट डिस्प्ले से होगा लैस!
  6. भारत का विजिट नहीं करेंगे Elon Musk, टेस्ला में काम के बोझ का बताया कारण
  7. UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट रोल नम्बर से ऐसे करें चेक
  8. HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, 11.5 घंटे की बैटरी, 2.8K 120Hz डिस्प्ले से है लैस, जानें कीमत
  9. Samsung ने 8GB के RAM के साथ लॉन्च किया Galaxy F15 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »