Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने 299 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैलिडिटी को बढ़ाया है और साथ ही 349 रुपये के रीचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा में 500MB डेटा ज्यादा देना शुरू किया है। बता दें कि हाल ही में Airtel ने ग्राहकों के लिए 456 रुपये का एक नया प्लान पेश किया था, जिसमें 50GB डाटा और 60 दिन की वैधता मिलती है। यह नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Airtel prepaid recharge plan) अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और प्रतिदिन 100 SMS बेनेफिट से भी लैस है।
Airtel ने अपने 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान में बदलाव किए हैं। दोनों प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में किसी प्रकार की कटौती नहीं हुई है, बल्कि इन्हें बढ़ाया गया है। शुरुआत 299 रुपये के प्लान से करते हैं। इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स पहले के समान रहेंगे, लेकिन वैधता पहले से ज्यादा कर दी गई है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 28 रुपये थी, लेकिन अब ग्राहक प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स का लाभ 30 दिनों तक उठा सकेंगे। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 30GB डेटा, प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान के साथ 1 महीने का Amazon Prime Video Mobile Edition फ्री ट्रायल भी दिया जाता है।
349 रुपये के प्लान पर आते हैं। इस एयटेल रीचार्ज पैक में पहले प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता था, जिसे अब 500MB बढ़ा दिया गया है। अब, एयरटेल के 299 रुपये प्लान (Airtel Rs 349 Plan) में 2.5GB डेली हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है, जिसके हिसाब से ग्राहकों को अब 56GB डेटा के बजाय कुल 70GB डेटा मिलेगा। अन्य फायदे पहले के समान रहेंगे। ग्राहकों को पूरी तरह से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी और साथ ही रोज़ाना 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा मिलेगा। इस प्लान में Amazon Prime Video का फ्री एक्सेस भी मिलता है। खबर को सबसे पहले TelecomTalk ने
प्रकाशित किया था।
जैसा कि हमने बताया, Airtel ने हाल ही में
नया 456 रुपये का रीचार्ज प्लान भी लॉन्च किया है, जो कि 50GB डाटा और 60 दिन की वैधता के साथ आता है। यह नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और प्रतिदिन 100 SMS बेनेफिट से लैस है, जिसका लाभ आपको प्लान की वैधता तक प्राप्त होगा। एयरटेल का 456 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान मार्केट में Jio के मौजूदा 447 रुपये के प्लान को टक्कर देगा, जिसे कंपनी ने पिछले हफ्ते पेश किया था। दोनों ही प्लान के बेनेफिट्स लगभग एक-जैसे ही है। हालांकि, एयरटेल इस रीचार्ज प्लान में Amazon Prime Video Mobile Edition, Airtel Xstream Premium और Wynk Music जैसे बेनेफिट्स का लाभ देता है।