Airtel ने एक नया 289 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिल रहा है। नए प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ Zee5 प्रीमियम की सुविधा मिल रही है। एयरटेल ने 289 रुपये प्रीपेड प्लान के अलावा 79 रुपये का एक टॉप-अप वाउचर भी पेश किया है, जो 30 दिनों के लिए Zee5 प्रीमियम मेंबरशिप देता है। ज़ी5 मेंबरशिप सामान्य रूप से 99 रुपये प्रति माह कीमत में मिलती है।
Airtel 289 प्रीपेड प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा और 100 एसएमएस का फायदा मिलता है। इसके अलावा इसमें असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलते हैं। इस प्लान में Zee5 प्रीमियम और Airtel Xstream प्रीमियम की सदस्यता मिलती है। एक्सस्ट्रीम में 400 से अधिक लाइव टीवी चैनलों और विभिन्न फिल्में देखने को मिलती है। नए एयरटेल पैक में Shaw Academy के जरिए एक साल तक मुफ्त ऑनलाइन कोर्स भी लिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक साल के लिए Wynk Music भी मुफ्त मिलेगा।
2018 में एयरटेल ने इस प्लान को 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 48 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने इस प्लान की
वैधता को बढ़ा कर 84 दिन कर दिया था। हालांकि, Airtel ने बाद में 289 रुपये प्रीपेड पैक को बंद कर दिया था और अब इस प्लान को नए लाभों के साथ फिर से लॉन्च कर दिया गया है।
289 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान के अलावा एयरटेल एक 79 रुपये का टॉप-अप वाउचर भी लेकर आई है, जो विशेष रूप से 30 दिनों की वैधता के साथ Zee5 प्रीमियम की सदस्यता देता है। नया टॉप-अप प्लान Airtel Thanks ऐप पर उपलब्ध होगा।