Airtel अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती है। कंपनी के अनलिमिटिड प्लान 155 रुपये से शुरू हो जाते हैं जिसमें आपको 1GB डेटा और 24 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन अगर आप कोई ऐसा प्लान चाहते हैं जिसके साथ आपको 1 नहीं, बल्कि 12 महीने तक की वैधता, भरपूर डेटा और साथ में OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाए, तो यह खबर आपके लिए ही है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा अनलिमिटिड प्लान ऑफर करती है जिससे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद लम्बे समय तक रिचार्ज के बारे में सोचना भी न पड़े। इस प्लान की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Airtel अपने ग्राहकों के लिए 365 दिनों की वैधता वाला जबरदस्त प्लान पेश करती है। इस प्लान से रिचार्ज करवाने के बाद आप 12 महीने तक ऐसे लाभ पाते हैं जो बेहद कमाल के हैं। यानि 1 साल तक आपको रिचार्ज की टेंशन से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी थोक के भाव मिलेंगे। इस प्लान को आप 3359 रुपये में एक्टिवेट करवा सकते हैं। सुरफास्ट इंटरनेट के साथ यह प्लान आपको डेली 2.5GB डेटा देता है। 2.5 जीबी की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इस एक ही प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग, एंटरटेनमेंट सब कुछ मिल जाता है। इसमें 100SMS फ्री हैं। यानि रोजाना आप 100 एसएमएस मुफ्त में भेज सकते हैं।
एयरटेल के इस
ट्रूली अनलिमिटिड प्लान के साथ आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्रीपेड पैक प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Mobile Edition) का एक साल का सब्सक्रिप्शन अपने साथ लेकर आता है। इसके अलावा आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिलता है। कुल मिलाकर इस प्लान के साथ आप स्मार्टफोन पर फुल एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
एयरटेल के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान के बेनिफिट यहीं खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान में म्यूजिक की मस्ती भी शामिल है। अगर आप म्यूजिक सुनना ज्यादा पसंद करते हैं तो यह प्लान Wynk Music का सब्सक्रिप्शन भी देता है जिसमें आप अनलिमिटेड सॉन्ग्स का मजा ले सकतें हैं और फ्री म्यूजिक डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके साथ Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसकी वैधता प्लान के साथ ही है। साथ ही FASTag पर यह 100 रुपये का कैशबैक भी देता है। इन सब बेनिफिट्स के अलावा आप इस प्लान के तहत Free Hellotunes भी पाते हैं जिसमें किसी भी गाने को हैलो ट्यून के तौर पर सेट किया जा सकता है और इसे चाहे जितनी बार बदल भी सकते हैं। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।