Airtel (एयरटेल) ने एक बार फिर नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़ने की दिशा में दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ दिया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिसंबर 2020 के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है, जिसके माध्यम से खुलासा हुआ है कि भारतीय एयरटेल कंपनी लगातार पांचवे महीने दिसंबर 2020 तक नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के मामले में टॉप पर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में जियो (Jio), वोडाफोन आइडिया Vi (Vodafone Idea) और भारत संचार निगिम लिमिटेड (BSNL) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, कंपनी पिछले साल अगस्त से इस लिस्ट में टॉप पर छाई हुई है।
TRAI की लेटेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, Airtel (एयरटेल) ने दिसंबर 2020 तक 45 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा है। एयरटेल का कुल सब्सक्राइबर्स बेस दिसंबर में 338.70 मिलियन हो गया है, इसका मार्केट शेयर दिसंबर में 29.36 प्रतिशत रहा है। वहीं, बात यदि Reliance Jio की करें, तो दिसंबर 2020 तक कंपनी ने अपने साथ 478,917 नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है, जिसके साथ इसका कुल सब्सक्राइबर्स बेस दिसंबर में 408.77 मिलियन हो गया है। रिलायंस जियो का दिसंबर में मार्केट शेयर 35.43 प्रतिशत रहा है।
वहीं, Vi (Vodafone Idea) को लगातार सब्सक्राइबर्स का नुकसान दिसंबर में भी झेलना पड़ा। दिसंबर 2020 में वीआई को 5,690,219 सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। इसके साथ वीआई का यूज़र बेस घटकर 284.25 मिलियन हो गया है। नुकसान झेलने की कतार में राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी BSNL भी है, जिसने दिसंबर 2020 में 253,330 सब्सक्राइबर्स को खोया है, जिसके साथ इसका यूज़र बेस 118.61 मिलियन हो जाता है।
TRAI के आंकड़ो के मुताबिक भारत में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,155.20 मिलियन से घटकर दिसंबर में 1,153.77 मिलियन हो गई है।