एयरटेल ने अपनी डेटा रोलओवर वाली सुविधा ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी मुहैया करा दी है। नई सुविधा के तहत एक बिलिंग साइकिल में बचा हुआ डेटा अगले बिलिंग साइकिल हिस्सा बन जाएगा। गौर करने वाली बात है कि Airtel ने डेटा रोलओवर सेवा का शुरुआत अपने
पोस्टपेड मोबाइल यूज़र के लिए जुलाई में की थी। यह सेवा कंपनी के प्रोजेक्ट नेक्स्ट कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे
अगस्त महीने से लागू किया गया था।
देशभर के एयरटेल ब्रॉडबैंड उपभोक्ता अपने कनेक्शन में रोलओवर विकल्प के ज़रिए 1,000 जीबी तक डेटा जमा कर सकेंगे। पोस्टपेड मोबाइल यूज़र के लिए इसकी सीमा 200 जीबी है। ऐसा लगता है कि यह सेवा एयरटेल के सभी ब्रॉडबैंड प्लान के लिए नहीं है। क्योंकि कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है, "मौज़ूदा उपभोक्ता मायएयरटेल ऐप में डेटा रोलओवर के लिए अपने कनेक्शन की योग्यता जांच सकते हैं।"
इसके काम करने का तरीका बेहद ही आसान है। उदाहरण के तौर पर, अगर एक ब्रॉडबैंड यूज़र 200 जीबी डेटा प्लान में से 150 जीबी डेटा की ही खपत करता है तो बचा हुआ 50 जीबी डेटा अगली बिलिंग साइकिल का हिस्सा बन जाएगा। इस तरह से अगले महीने यूज़र के पास खपत करने के लिए 200 जीबी की जगह 250 जीबी डेटा होंगे।
भारती एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथन ने कहा, "नई सेवा आ जाने के बाद यूज़र को बच गए डेटा के बारे में नहीं सोचना होगा। वे आगे भी इसे इस्तेमाल में ला पाएंगे।"
कंपनी का कहना है कि उसके पास देशभर में 21 लाख घरेलू ब्रॉडबैंड यूज़र हैं। दावा है कि एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू इंटरनेट सेवा प्रदाता है।