Xiaomi Pad 5 टैबलेट गुरूवार 23 सितम्बर को सेल पर गया और यह केवल 10 मिनट से भी कम समय में पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गया। कंपनी ने 15 सितंबर को यूरोप में इसे पेश किया था। शाओमी ने सेल के लिए 24 घंटे का समय अनुमानित किया था और सेल 24 घंटे के लिए निर्धारित थी। मगर कंपनी के अनुमान के बिल्कुल विपरीत यह मात्र 10 मिनट में सोल्ड आउट हो गया। जाहिर है कि कंपनी ने डिवाइस में कस्टमर्स की रुचि का सही से अंदाजा नहीं लगाया। इससे साबित होता है कि इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है।
Xiaomi Pad 5 Price
Xiaomi Pad 5 को शाओमी ने 299 यूरो (लगभग 25 हजार रुपये) में पेश किया है। Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Pad 5 का इस तरह से 10 मिनट में सोल्ड आउट होना यह भी बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान किस तरह से टैबलेट जैसी डिवाइसेज की मांग बढ़ी है। हालांकि Xiaomi Pad 5 की सेल के दौरान इसकी कितनी यूनिट बिकीं इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। स्लीक डिजाइन, अच्छे हार्डवेयर और पॉकेट फ्रेंडली प्राइसिंग ने भी इसकी सेल में अच्छा खासा योगदान दिया क्योंकि कस्टमर्स को डिवाइस काफी अफॉर्डेबल लगी।
Xiaomi Pad 5 Specifications
इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Xiaomi Pad 5 में 2560x1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 11 इंच की बड़ी LCD स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह 275 ppi पिक्सल डेन्सिटी के साथ आती है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। साथ ही इसमें 6 जीबी की रैम भी है। डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन्स में लाया गया है जिसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन हैं।
Xiaomi Pad 5 के कैमरा फीचर्स भी कस्टमर्स को लुभाते हैं। इसमें रियर में फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इसमें फेसअनलॉक फीचर भी है। साउंड के लिए डिवाइस में 4 इनबिल्ट स्पीकर भी दिए गए हैं। Mi Pad 5 में 8720mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह नए MIUI For Pad ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। MIUI फॉर पैड में कस्टम इनपुट मेथड्स, स्प्लिट स्क्रीन, छोटी विंडो, पैरेलल विंडो और अन्य फंक्शन हैं।
फिलहाल टैबलेट की बिक्री फिर से कब शुरू होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालाँकि इच्छुक ग्राहक इसके प्रोडक्ट पेज पर “Notify Me” बटन पर क्लिक करके इसके लिए आने वाली सेल की नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं।