Teclast ने पिछले महीने T65 Max और T50HD टैबलेट लॉन्च किए थे। इनमें से पहले वाले को चीन में और दूसरे वाले मॉडल को मलेशिया में लॉन्च किया गया था। अब, कंपनी ने T50HD को चीन में भी लॉन्च कर दिया है। टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो HD रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। यह Android 14 ओएस पर बेस्ड UI पर चलता है। कंपनी ने T50HD में 8000mAh बैटरी दी है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Teclast ने T50HD टैबलेट को आखिरकार चीन में भी
लॉन्च कर दिया है। नया टैबलेट 799 युआन (करीब 9,200 रुपये) में
बेचा जा रहा है। मलेशिया की तुलना में चीन में इसकी कीमत कम है।
बता दें कि Teclast T50HD को मलेशिया में 757 मलेशियन रिंगट (लगभग 13,000 रुपये) में
लॉन्च किया गया था। भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Teclast T50HD टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स
Teclast T50HD टैबलेट 11 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1920x1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। टैबलेट का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। टैबलेट को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स की आंखों पर डिस्प्ले का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसका वजन 530 ग्राम और मोटाई में 7.8mm है।
Teclast T50HD Android 14 पर ऑपरेट करता है। डिवाइस में Unisoc T606 चिपसेट मौजूद है, जिसे 6GB फिजिकल रैम के साथ जोड़ा गया है। रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद इसमें कुल 14GB रैम हो जाती है। स्टोरेज कैपिसिटी 256GB की है।
बैटरी की क्षमता 8000mAh है। कंपनी के दावे अनुसार, यह 10 घंटे तक बैकअप दे सकता है। कैमरा की बात करें, तो Teclast T50HD टैबलेट में रियर में 13MP मेन कैमरा है। फ्रंट में यह 8MP कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इस टैबलेट में अन्य फीचर्स जैसे डुअल सिम कार्ड, Wi-Fi, गूगल प्ले, ऐप्स आदि का सपोर्ट भी दिया गया है।