Teclast की ओर से नया टैबलेट Teclast T50HD लॉन्च किया गया है। यह 11 इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट है जिसमें कई आकर्षक फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। इसमें 1920×1200 पिक्सल का एचडी रिजॉल्यूशन है। यह 7.8mm मोटाई में है जो कि काफी स्लिम बताया जा रहा है। टैबलेट एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। कंपनी ने 10 घंटे तक बैअकप देने वाली 8000mAh की बैटरी इसमें दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में सभी खास बातें।
Teclast T50HD tablet price
Teclast T50HD टैबलेट की कीमत 757 मलेशियन रिंगट (लगभग 13,000 रुपये) है। इसे कंपनी ने Amazon पर उपलब्ध करवाया है। इसके अलावा यह
LAZADA वेबसाइट पर भी खरीद के लिए लिस्टेड है।
Teclast T50HD tablet specifications
Teclast T50HD टैबलेट 11 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1920x1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसमें TUV Rheinland Eye Protection दिया गया है। जिससे कि आंखों पर डिस्प्ले का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। यह वजन में सिर्फ 530 ग्राम का है और मोटाई में 7.8mm है।
Teclast T50HD Android 14 पर ऑपरेट करता है। प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में Unisoc T606 चिपसेट मौजूद है। इसे 6GB फिजिकल रैम, और 8GB वर्चुअल रैम के साथ पेअर किया गया है। यानी कि टैब में कुल मिलाकर 14GB रैम का सपोर्ट मिल जाता है। स्टोरेज कैपिसिटी 256GB की है।
बैटरी कैपिसिटी 8000mAh की है। यह 10 घंटे तक बैकअप दे सकता है। कैमरा पर नजर डालें तो Teclast T50HD टैबलेट में रियर में 13MP मेन कैमरा है। फ्रंट में यह 8MP कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इस टैबलेट में अन्य फीचर्स जैसे डुअल सिम कार्ड, Wi-Fi, गूगल प्ले, ऐप्स आदि का सपोर्ट भी दिया गया है।