चाइनीज कंपनी TCL ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है जिसमें 12.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Kompanio 800T चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है और यह एंड्रॉयड ओएस वाला टैबलेट है। कंपनी के अनुसार इस टैब में गेमिंग के साथ ही मल्टीटास्किंग भी बड़े आराम से की जा सकती है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्पेस दिया गया है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
TCL NXTPAPER 12 Pro टैबलेट की कीमत
TCL NXTPAPER 12 Pro को वर्तमान में रूस में 35,000 रूबल (लगभग 46 हजार रुपये) में
खरीदा जा सकता है। कंपनी ने आने वाले समय में इसे अन्य मार्केट्स में भी पेश करने वाली है, जिसके लिए कहा गया है कि यह टैब CES 2023 में पेश किया जा सकता है।
TCL NXTPAPER 12 Pro टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस
TCL NXTPAPER 12 Pro टैबलेट Android 12 पर चलता है। डिवाइस में 12.2 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2160 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और यह MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर से लैस है। जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिलती है। यह चिपसेट 6nm प्रोसेस पर बना है जिसके साथ में Mali-G57 MC2 GPU का सपोर्ट भी दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि उसने स्क्रीन पर ऐसी कोटिंग दी है जिसके कारण यह रिफ्लेक्शन और फिंगर प्रिंट पड़ने से बचाती है।
इसकी बैटरी कैपिसिटी 8000एमएएच की है जिसके साथ में 18W चार्जर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए है। कनेक्टिविटी के लिए यह WiFi 5, Bluetooth 5.1, USB Type-C को सपोर्ट करती है। इसमें 4 स्पीकर और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके डाइमेंशन 279 x 192 x 6.9 mm और वजन 599 ग्राम है।