भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी ग्लोबलस्पेस टेक्नोलॉजीज़ ने बुधवार अपना सॉल्ट थ्री-इन-वन टैबलेट लॉन्च किया। इस डिवाइस की कीमत 19,450 रुपये है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
कंपनी का कहना है कि इस टैबलेट को तीन तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। टैबलेट के अलावा यूज़र डिवाइस के साथ आने वाले कीबोर्ड की मदद से इसे 'लैपटॉप' की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे। और ज्यादा बड़े डॉक की मदद से 'डेस्कटॉप' की तरह। वैसे हमें डेस्कटॉप मोड दिखने में बड़े लैपटॉप जैसा ही लगा।
ग्लोबलस्पेस टेक्नोलॉजीज़ सॉल्ट विंडोज 8.1 (बिंग वर्ज़न) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जो विंडोज 10 ओएस में अपग्रेड हो सकता है। इसमें 10.1 इंच का एचडी (1280x800 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। सॉल्ट टैबलेट में 64-बिट इंटेल 'बे ट्रेल' एटम ज़ेड3735जी प्रोसेसर और 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स भी मौजूद है।
इस थ्री-इन-वन टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। डिवाइस को पावर देगी 7900 एमएएच की बैटरी। कंपनी का कहना है कि आम इस्तेमाल में यह 8-10 घंटे तक चलेगी और 60-72 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। टैबलेट में 3जी कनेक्टिविटी मौजूद है और इसका वज़न 615 ग्राम है। यह एक साल के फ्री डिवाइस इंश्योरेंस के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 258x172.6x9.8 मिलीमीटर है और कार्बन ब्लैक वेरिएंट में मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: