यूएस की टेलीकॉम कंपनी AT&T ने आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy View 2 से पर्दा उठा दिया है और साथ ही इसकी कीमत और रिलीज़ डेट को भी कंफर्म कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी व्यू 2 में 17.3 इंच डिस्प्ले, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल वेब कैमरा और 12,000 एमएएच की बैटरी है। Samsung Galaxy View 2 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बेचा जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी व्यू 2 एलटीई सपोर्ट, अपग्रेड स्पेसिफिकेशन, क्वाड स्पीकर्स और नए किकस्टैंड डिजाइन के साथ फिलहाल यूएस में लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतर साउंड आउटपुट के लिए क्वाड-स्पीकर्स हैं डॉल्बी एटमॉस साउंट तकनीक सपोर्ट के साथ।
Samsung Galaxy View 2 की कीमत
यूएस में
सैमसंग गैलेक्सी व्यू 2 की कीमत 740 डॉलर (लगभग 51,900 रुपये) है और यह आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर
सैमसंग (Samsung) अपने इस लेटेस्ट टैबलेट को इंटरनेशनल मार्केट में कब उतारेगी। Galaxy View 2 की कीमत और रिलीज़ डेट को पहले
Droid Life ने रिपोर्ट किया था और AT&T ने Engadget को
कंफर्म किया था।
Samsung Galaxy View 2 फीचर्स
AT&T की टीज़र वीडियो में सैमसंग गैलेक्सी व्यू 2 डिस्प्ले के सभी साइड में बॉर्डर नज़र आ रहा है। Galaxy View 2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 17.3 इंच फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले और एक्सीनॉस 7884 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। टैबलेट में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट में जान फूंकने के लिए 12,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा इसमें DirecTV Now स्ट्रीमिंग का एक्सेस मिलता है। यह टैबलेट एलटीई सपोर्ट से लैस है। Samsung Galaxy View 2 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 263.3x417.068x 17.2 मिलीमीटर है। सैमसंग गैलेक्सी व्यू 2 के स्पेसिफिकेशन जानने के लिए AT&T द्वारा जारी टीज़र वीडियो को देख सकते हैं।
याद करा दें कि Samsung Galaxy View टैबलेट को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था, इसमें 18.6 इंच डिस्प्ले, डुअल 4 वाट स्पीकर्स और 5,700 एमएएच की बैटरी दी गई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)