4GB रैम, 7040mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) लॉन्‍च, जानें प्राइस

यह टैब Android 12 पर बेस्‍ड One UI 4 पर चलता है।

4GB रैम, 7040mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) लॉन्‍च, जानें प्राइस

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है।

ख़ास बातें
  • इसमें एकेजी ट्यून्ड स्पीकर हैं और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है
  • टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्‍शन में बेचा जाएगा
  • यह 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा
विज्ञापन
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) को बेहद खामोशी के साथ इटली में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite के 2020 वर्जन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया था। नए टैबलेट में S पेन सपोर्ट के साथ 10.4 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसमें एकेजी ट्यून्ड स्पीकर हैं और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। यह टैब Android 12 पर बेस्‍ड One UI 4 पर चलता है।
 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) के प्राइस और उपलब्‍धता 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है। यह एमेजॉन के जरिए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्‍शन में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्‍ट है। लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्‍शन में बेचा जाएगा। यह 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस टैबलेट को अभी सैमसंग इटली की वेबसाइट पर शामिल नहीं किया गया है। एमेजॉन की लिस्टिंग में भी एलटीई मॉडल नहीं है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में इस टैबलेट को लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है। 

साल 2020 में सैमसंग ने इंडिया में Samsung Galaxy Tab S6 Lite को लॉन्‍च किया था। इसकी कीमत वाई-फाई ओनली वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये जबकि एलटीई मॉडल के लिए 31,999 रुपये रखी गई थी। टैबलेट को अंगोरा ब्लू, शिफॉन पिंक और ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्‍शन में एमेजॉन और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के जरिए बेचा जाता है। 
 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) के स्‍पे‍सिफि‍केशंस 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड वन यूआई 4 पर चलता है। 2020 मॉडल की तरह ही इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1,200x2,000 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 

इस टैबलेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ AKG ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर से लैस है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite में 7,040 एमएएच की बैटरी है, जिसे टाइप-सी पोर्ट पर चार्ज किया जाता है। एमेजॉन लिस्टिंग के अनुसार यह टैबलेट भी S पेन सपोर्ट के साथ आता है। इसका वजन 465 ग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले10.40 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 720G
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2000x1200 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 12
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता7040 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
  2. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  3. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  4. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  5. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  6. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  7. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  8. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  9. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  10. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »