Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) को बेहद खामोशी के साथ इटली में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite के 2020 वर्जन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया था। नए टैबलेट में S पेन सपोर्ट के साथ 10.4 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसमें एकेजी ट्यून्ड स्पीकर हैं और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। यह टैब Android 12 पर बेस्ड One UI 4 पर चलता है।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) के प्राइस और उपलब्धता
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है। यह
एमेजॉन के जरिए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। यह 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस टैबलेट को अभी सैमसंग इटली की वेबसाइट पर शामिल नहीं किया गया है। एमेजॉन की लिस्टिंग में भी एलटीई मॉडल नहीं है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में इस टैबलेट को लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है।
साल 2020 में सैमसंग ने इंडिया में Samsung Galaxy Tab S6 Lite को लॉन्च किया था। इसकी कीमत वाई-फाई ओनली वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये जबकि एलटीई मॉडल के लिए 31,999 रुपये रखी गई थी। टैबलेट को अंगोरा ब्लू, शिफॉन पिंक और ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्शन में एमेजॉन और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के जरिए बेचा जाता है।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन यूआई 4 पर चलता है। 2020 मॉडल की तरह ही इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1,200x2,000 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
इस टैबलेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ AKG ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर से लैस है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite में 7,040 एमएएच की बैटरी है, जिसे टाइप-सी पोर्ट पर चार्ज किया जाता है। एमेजॉन लिस्टिंग के अनुसार यह टैबलेट भी S पेन सपोर्ट के साथ आता है। इसका वजन 465 ग्राम है।