4GB रैम, 7040mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) लॉन्‍च, जानें प्राइस

यह टैब Android 12 पर बेस्‍ड One UI 4 पर चलता है।

4GB रैम, 7040mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) लॉन्‍च, जानें प्राइस

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है।

ख़ास बातें
  • इसमें एकेजी ट्यून्ड स्पीकर हैं और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है
  • टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्‍शन में बेचा जाएगा
  • यह 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा
विज्ञापन
Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) को बेहद खामोशी के साथ इटली में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैबलेट 4GB रैम, 64GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite के 2020 वर्जन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया था। नए टैबलेट में S पेन सपोर्ट के साथ 10.4 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसमें एकेजी ट्यून्ड स्पीकर हैं और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। यह टैब Android 12 पर बेस्‍ड One UI 4 पर चलता है।
 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) के प्राइस और उपलब्‍धता 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है। यह एमेजॉन के जरिए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्‍शन में प्री-ऑर्डर के लिए लिस्‍ट है। लिस्टिंग के अनुसार, टैबलेट को ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्‍शन में बेचा जाएगा। यह 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस टैबलेट को अभी सैमसंग इटली की वेबसाइट पर शामिल नहीं किया गया है। एमेजॉन की लिस्टिंग में भी एलटीई मॉडल नहीं है। भारत समेत बाकी मार्केट्स में इस टैबलेट को लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है। 

साल 2020 में सैमसंग ने इंडिया में Samsung Galaxy Tab S6 Lite को लॉन्‍च किया था। इसकी कीमत वाई-फाई ओनली वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये जबकि एलटीई मॉडल के लिए 31,999 रुपये रखी गई थी। टैबलेट को अंगोरा ब्लू, शिफॉन पिंक और ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्‍शन में एमेजॉन और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के जरिए बेचा जाता है। 
 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) के स्‍पे‍सिफि‍केशंस 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2022) टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड वन यूआई 4 पर चलता है। 2020 मॉडल की तरह ही इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1,200x2,000 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 

इस टैबलेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ AKG ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर से लैस है। Samsung Galaxy Tab S6 Lite में 7,040 एमएएच की बैटरी है, जिसे टाइप-सी पोर्ट पर चार्ज किया जाता है। एमेजॉन लिस्टिंग के अनुसार यह टैबलेट भी S पेन सपोर्ट के साथ आता है। इसका वजन 465 ग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले10.40 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 720G
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2000x1200 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 12
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता7040 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  2. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  5. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  6. 4000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी वाला Poco का स्मार्टफोन
  7. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  8. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  9. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »