Redmi Pad SE 4G Launched : शाओमी के ब्रैंड रेडमी ने सोमवार को भारत में नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। इनमें Redmi Pad SE 4G सबसे सस्ता है और 11 हजार रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है। जैसाकि कंपनी ने वादा किया था Redmi Pad SE 4G में 8.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। एक अच्छी बैटरी ऑफर की गई है। और क्या खूबियां हैं इस बजट टैबलेट में और दाम, आइए जानते हैं।
Redmi Pad SE 4G Price in india
Redmi Pad SE 4G को फॉरेस्ट ग्रीन, ओसियन ब्लू और अर्बन ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी
कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10999 रुपये है। 4GB + 128GB मॉडल के दाम 11999 रुपये हैं। कंपनी इसका कवर भी लाई है, जो क्विक स्टैंड की तरह काम करता है। उसके दाम 999 रुपये हैं। इसे 8 अगस्त से लिया जा सकेगा। सेल Flipkart, mi.com के अलावा शाओमी रिटेल पर भी होगी। आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई का यूज करने पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Redmi Pad SE 4G specifications
Redmi Pad SE 4G में 8.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्त्ज, रेजॉलूशन 1340 x 800 पिक्सल्स है। टैब को टीयूवी राइनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है यानी यह कम ब्लू लाइट जनरेट करता है, जिससे आंखों को नुकसान कम होता है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।
Redmi Pad SE 4G में मीडियाटेक का हीलियो जी85 प्रोसेसर लगाया गया है। 4 जीबी LPDDR4x रैम जोड़ी गई है और स्टोरेज 128 जीबी तक है। एसडी कार्ड से टैबलेट का स्टोरेज 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह टैब लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर हाइपरओएस की लेयर है। इसके रियर साइड में 8एमपी का कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है। Redmi Pad SE 4G में 6650एमएएच की बैटरी है, जो महज 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 3.5mm हेडफोन जैक है। स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। साउंड डॉल्बी एटमॉस का मिल जाता है। यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। वजन में 370 ग्राम का है।