Zenotel India भारत में Philips के स्मार्टफोन, टैबलेट आदि लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Photo Credit: Zenotel India
Zenotel India भारत में Philips के स्मार्टफोन, टैबलेट आदि लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Philips भारत की स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने जा रही है। बहुत जल्द मार्केट में कंपनी के फीचर फोन से लेकर स्मार्टफोन, टैबलेट आदि डिवाइसेज नजर आने वाले हैं जिन्हें Znotel India लॉन्च करेगी। Zenotel अधिकारिक रूप से Philips ब्रांडिंग के प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च करेगी जिन्हें पिछले कई दिनों से कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर टीज भी किया जा रहा है। यानी कंपनी की मार्केट में धांसू एंट्री की पूरी तैयारी नजर आ रही है जिससे भारत में पहले से मौजूद चाइनीज प्लेयर्स जैसे Xiaomi, Realme, Vivo आदि को कड़ी टक्कर मिल सकती है। लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि जल्द ही कंपनी का टैबलेट भी मार्केट में एंट्री लेने वाला है। आइए जानते हैं कंपनी के अपकमिंग डिवाइसेज के बारे में विस्तार से।
Zenotel India भारत में Philips के स्मार्टफोन, टैबलेट आदि लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जेनोटेल के सोशल मीडिया हैंडल X पर कंपनी ने कई फीचर फोन को टीज किया है। इसी के साथ स्मार्टफोन भी यहां टीज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इनके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। साथ ही रिलीज डेट की पुष्टि भी नहीं की गई है। वहीं, कंपनी जल्द ही टैबलेट भी मार्केट में लाने वाली है जिसका खुलासा टिप्स्टर पारस गुगलानी ने किया है। टैबलेट का नाम Philips Pad Air बताया गया है।
Stay Connected Anywhere with Philips Feature Phone
— Zenotel India Pvt Ltd (@zenotelindia) November 13, 2025
Order now from Zenotel India and experience innovation at your fingertips!#PhilipsMobile #FeaturePhone #ZenotelIndia #StayConnected #LongBatteryLife #CompactDesign #MobileInnovation #TechForEveryone #ReliablePhone pic.twitter.com/qT0hRvyktk
PHILIPS PAD AIR 🇮🇳🌎
— Paras Guglani (@passionategeekz) November 13, 2025
- Unisoc T606
- 90hz 2K
- 4GB/128GB
- 7000 mAh /18W
Launching in Q1, 2026
Philips is launching smartphones/smartwatches/tablets/laptops in the country, 2026
Philips Pad Air के स्पेसिफिकेशंस भी यहां टिप्स्टर ने बताए हैं। कथित टैबलेट में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Unisoc T606 चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ में 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। टैबलेट में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Philips Pad Air की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी टिप्स्टर ने बताया है। यह टैबलेट 2026 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। एक के एक कंपनी के स्मार्टफोन टीज किए जा रहे हैं। लगातार आ रहे टीजर्स को देखकर कहा जा सकता है कंपनी स्मार्टफोन, टैबलेट मार्केट में पूरी तैयारी के साथ अपनी जगह बनाने के लिए कमर कस चुकी है। अब देखना होगा कि कंपनी इन प्रोडक्ट्स को कब मार्केट में उतारती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन