Oppo Pad 5 में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है।
Oppo Pad 5 में 12.1 इंच (2,120×3,000 पिक्सल) LCD पैनल दिया गया है।
Oppo Pad 5 को कंपनी ने गुरूवार को लॉन्च कर दिया। कंपनी की ओर से यह लेटेस्ट टैबलेट है। ओप्पो पैड 5 में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है। टैबलेट 10,420mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है। टैबलेट को कंपनी ने इसकी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X9 के पेश किया है। आइए जानते हैं Oppo Pad 5 की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Oppo Pad 5 की कीमत 8GB + 128GB रैम, स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) है। 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB रैम, स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,799 (लगभग 34,000 रुपये), CNY 3,099 (लगभग 38,000 रुपये) और CNY 3,599 (लगभग 44,000 रुपये) है।
Oppo Pad 5 गैलेक्सी सिल्वर, स्पेस ग्रे, गैलेक्सी सिल्वर सॉफ्ट लाइट एडिशन और लकी पर्पल सॉफ्ट लाइट एडिशन कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। टैबलेट चीन में कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध है।
Oppo Pad 5 में 12.1 इंच (2,120×3,000 पिक्सल) LCD पैनल दिया गया है। यह 144Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 304ppi पिक्सल डेंसिटी है और 88.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और 540Hz तक टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है।
Oppo Pad 5 में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है। इसमें 16GB की रैम और 512GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में Wi-Fi, Bluetooth, NFC, और USB Type-C का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सिलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, जायरोस्कोप और हॉल सेंसर दिया गया है।
Oppo Pad 5 में 10,420mAh की बैटरी है और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट के डाइमेंशन 266.93×193.35×5.99mm और वजन 557 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!
Dreame E1 देगा 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक, जानें सबकुछ