OnePlus 23 फरवरी को 2023 का अपना पहला ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। यह कॉन्फ्रेंस खास तौर पर वनप्लस 11 के लिए है। हालांकि इस दौरान कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश करेगी। कंपनी बीते कुछ दिनों से कई अन्य डिवाइसेज का खुलासा कर रही है। हाल ही में खुलासा हुआ है कि OnePlus Pad ब्रांड का पहला टैबलेट इस इवेंट में पेश किया जाएगा। यहां हम आपको OnePlus के आगामी डिवाइसेज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अब इस डिवाइस के रेंडर लीक हुए हुए हैं, जिससे इसके डिजाइन का पता चला है। विपुल लीकर
स्टीव हेमरस्टोफर (@OnLeaks) ने
MySmartPrice के साथ साझेदारी में आगामी OnePlus Pad के रेंडर शेयर किए हैं। पहली बार यूजर्स को वनप्लस टैबलेट का डिजाइन देखने को मिल रहा है।
OnePlus Pad का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस
रेंडरर्स के मुताबिक, OnePlus Pad में यूनिबॉडी मेटल चेसिस मिलेगी। इसके अलावा इस टैबलेट में एक साइड के बेजेल्स पर फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बेजेल्स होंगे। डिवाइस के पीछे एक अलग दिखने लगने वाला कैमरा मिलेगा, जिसके साथ में वनप्लस लोगो और वनप्लस ब्रांडिंग भी होगी। इन सभी को एक प्रकार से पोर्ट्रेट के बजाय लैंडस्केप व्यूइंग के लिए रखा जाएगा जो कि अधिकतर मार्केट में मौजूद टैबलेट्स में मिलता है।
OnePlus Pad के दाईं ओर वॉल्यूम कीज होंगी। जबकि पावर बटव टॉप पर होगा। बाईं ओर एक कनेक्टर मिलेगा जो कि ऑफिशियल स्टाइलस एक्सेसरी के लिए हो सकता है।
डिस्प्ले की बात की जाए तो टिपस्टर का कहना है कि टैबलेट में 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगी। हालांकि अभी यह पता नहीं है कि पैनल एलसीडी या ओएलईडी होगा या कुछ और ही होगा। आने वाले समय में इस टैबलेट को लेकर अधिक जानकारी सामने आने की संभावना है। हालांकि ऑफिशियल लॉन्च में अभी करीब दो हफ्ते का समय बाकी है। अब तक इस टैबलेट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी।