iQOO ने कल चीन में एक लॉन्च इवेंट में iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन को पेश किया, जिसमें Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। Neo 9s Pro के लॉन्च के अलावा ब्रांड ने iQOO Pad 2 और Pad 2 Pro टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करने के लिए एक पोस्टर भी जारी किया। यहां हम आपको iQOO Pad 2 और Pad 2 Pro टैबलेट के बारे में विस्तार से बता रहे है।
iQOO Pad 2, Pad 2 Pro की कीमत और कलर ऑप्शन
कीमत की बात की जाए तो
iQOO Pad 2, Pad 2 Pro टैबलेट की कीमत का खुलासा 31 मई को किया जाएगा। दोनों टैबलेट ग्रे, सिल्वर और ब्लू जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध होंगे।
iQOO Pad 2 के स्पेसिफिकेशन
ब्रांड के अ
नुसार, iQOO Pad 2 में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले होगी, जिसका 2.8K रेजॉल्यूशन और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। Pad 2 में 10,000mAh की बैटरी होगी जो कि लगभग 11.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। यह Snapdragon 8s Gen 3v चिपसेट वाले दुनिया के पहले टैबलेट के तौर पर आएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के अनुसार, iQOO Pad 2 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। टैबलेट 44W चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8+128GB/8+256GB/12+256GB/12+512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
iQOO Pad 2 Pro के स्पेसिफिकेशन
iQOO Pad 2 Pro में 13.1 इंच की LCD डिस्प्ले होगी जो 3.1K रेजॉल्यूशन और 900 निट्स तक की ब्राइनटेस प्रदान करेगी। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। iQOO Pad 2 Pro में 11,500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 14.8 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। यह Dimensity 9300 Plus चिपसेट वाला पहला टैबलेट होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि दोनों टैबलेट अन्य फीचर्स जैसे 3डी कूलिंग सिस्टम, रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट और मॉन्स्टर+ मोड आदि से लैस होंगे। Pad 2 Pro में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। स्टोरेज के मामले में यह 8+256GB/12+256GB/12+512GB/16+512GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा। टैबलेट में अन्य फीचर्स जैसे कि 8 स्पीकर और एक यूएसबी-सी जेन 1 पोर्ट होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।