आईबॉल के नए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

आईबॉल के नए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
विज्ञापन
ऐसा लगता है कि आईबॉल जल्द ही अपने नए टैबलेट स्लाई को-मेट लॉन्च कर सकती है। इस टैबलेट को तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। हालांकि अभी इस टैबलेट की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कंपनी इस बारे में जल्द कोई घोषणा करेगी।

वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक डु्अल सिम सपोर्ट वाले आईबॉल स्लाइड को-मेट टैबलेट में (1280x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 8 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 188.68 पीपीआई है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर एआरएम कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर है। 1 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी जीपीयू  है। टैबलेट में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसमें से यूजर को फाइल स्टोरेज और ऐप डाउनलोड के लिए 3.64 जीबी ही मिलेगी। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

आईबॉल स्लाइड को-मेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह टैबलेट 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.0 और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी सपोर्ट के साथ) जैसे फीचर सपोर्ट करता है। टैबलेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा आईबॉल ने एक नया एंडी ब्लिंक 4जी स्मार्टफोन भी अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। आईबॉल एंडी ब्लिंक 4जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके दोनों सिम स्लॉट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए  (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम मौजूद रहेगा। फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्स का। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद हैं। फिलहाल, आईबॉल एंडी ब्लिंक 4जी स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इस हैंडसेट की बिक्री भारत में जल्द शुरू होगी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.5 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी Microsoft 
  2. Nothing Phone 3a Community Edition हुआ भारत में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. स्कैम कॉल्स से परिवार की सुरक्षा के लिए Truecaller लाया नया फैमिली फीचर
  4. क्रिप्टो से जुड़े अपराध के मामलों में ED ने अटैच किए 4,190 करोड़ रुपये
  5. Apple के iPhone 16 का जोरदार परफॉर्मेंस, लगातार तीसरी तिमाही में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
  6. 7,500mAh की बैटरी के साथ पेश हुआ Honor Magic 8 Lite
  7. Lava Play Max हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. WhatsApp पर सीधे कैसे पूछे ChatGPT से सवाल, ये है तरीका
  9. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Poco C85 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  10. Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »