आईबॉल ने भारत में अपने आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 टैबलेट का 4जी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। 4जी वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है और यह देशभर के बड़े रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह टैबलेट गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है।
आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 को पिछले साल फरवरी में 17,999 रुपये की कमत पर लॉन्च किया गया था। नए 4जी वेरिएंट में कई बदलाव किए गए हैं। इनमें खास हैं- अलग कैमरा और इसका एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर चलना।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो,
आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 4जी टैबलेट एक किकस्टैंड के साथ आता है। इसका पिछला वेरिएंट भी ऐसे ही स्टैंड के साथ आता है जिससे इसे आसानी से मेज या कहीं और टिकाया जा सके। इसमें 10.1 इंच (1280x800 पिक्सल) कैपेसिटिव मल्टी-टच आईपीएस डिस्प्ले है। नए 4जी वेरिएंट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए मालीटी720 जीपीयू है। इसमें 2 जीबी रैम है। इस टैबलेट में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 वॉयस कॉलिंग सपोर्ट करता है और इसमें 7800 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट की बैटरी 24 घंटे तक चलेगी। इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 में 4जी, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ओटीजी सपोर्ट है। इसमें डुअल चैंबर्ड स्पीकर हैं और कंपनी के मुताबिक, इनसे 'थिएटर जैसा अनुभव' मिलेगा।
इस टैबलेट में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट जैसे ऐप प्रीलोडेड आते हैं। इसके अलावा टैबलेट में फेसबक, सावन और व्हाट्सऐप भी पहले से लोडेड मिलेंगे। इसके अलावा कई गेम जैसे एसफाल्ट नाइट्रो, बबल बैश 3, मिडनाइट पूल और स्पाइडर-अल्टीमेट पावर भी पहले से इंस्टॉल आते हैं। आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्स1 4जी में लिखने व पढ़ने के लिए 21 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपोर्ट दिया गया है।