हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने बुधवार को नया हॉनर 5सी स्मार्टफोन लॉन्च किया। चीन की इस कंपनी ने साथ में नए हॉनर टी1 7.0 टैबलेट को भी पेश किया जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। टैबलेट की बिक्री बुधवार दोपहर 2 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह सिर्फ सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
हॉनर टी1 7.0 टैबलेट की सबसे अहम खासियत है कि यह सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और वॉयस कॉलिंग की क्षमता के साथ आता है। टैबलेट में जीपीआरएस/ एज और 3जी कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मौजूद हैं।
इसमें 7 इंच का डब्ल्यूएसवीजीए (1024x600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 169 पीपीआई है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (एससी7731जी) प्रोसेसर के साथ 1 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम दिया गया है। हॉनर टी1 7.0 में माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित इमोशन यूआई 3.0 पर चलेगा।
टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला रियर और फ्रंट कैमरा है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी-ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। हॉनर टी1 7.0 को पावर देने के लिए मौजूद है 4100 एमएएच की बैटरी, जो कि टैबलेट की अहम ख़ासियतों में से एक है। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने दावा किया कि इस टैबलेट की बैटरी लगातार फिल्म देखने पर 12 घंटे तक चल जाएगी। इसके बारे में 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने की भी जानकारी दी गई है। डाइमेंशन 191.8x107x8.5 मिलीमीटर है और वजऩ 278 ग्राम।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी