साउथ कोरियाई ब्रैंड सैमसंग (Samsung) एक के बाद एक नई डिवाइसेज पर काम कर रहा है। सबसे ज्यादा खबरों में Galaxy S24 FE स्मार्टफोन है, जिसे आज गीकबेंच पर स्पॉट किया गया। हालांकि यह अकेली सैमसंग डिवाइस नहीं है, जो इस प्लेटफॉर्म पर नजर आई है। अब Galaxy Tab S10 Plus को भी गीकबेंच पर देखा गया है, जहां उसका मॉडल नंबर SM-X828U है। इसमें U का मतबल यूएस वेरिएंट हो सकता है। वहीं,
टैब के बाकी वेरिएंट मॉडल नंबर SM-X826B और SM-X826N नाम से देखे गए हैं।
लिस्टिंग का सबसे खास पहलू Galaxy Tab S10 Plus का प्रोसेसर है। इस टैब को गीकबेंच पर मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी काफी अरसे से S सीरीज में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर देती आई है। अगर वह गीकबेंच पर स्विच करती है तो यह टैब का अहम अपग्रेड होगा।
रिपोर्टों के अनुसार, Dimensity 9300+ एक ऑक्टाकोर चिपसेट है। इसके कॉन्फिगरेशन काफी पावरफुल बताए जाते हैं। गीकबेंच स्कोर्स में टैबलेट ने 2,141 पॉइंट्स हासिल किए। यह पॉइंटर सिंगल कोर टेस्ट में मिले। मल्टी कोर टेस्ट में टैब को 6,952 पॉइंट्स मिले। इसमें 12 जीबी रैम दी जाएगी और टैब लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।
सैमसंग टैबलेट में मीडियाटेक चिपसेट के आने की उम्मीद अभी तक नहीं की गई थी। पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया था कि सैमसंग अपने टैबलेट्स में डुअल-चिप स्ट्रैटिजी अपना सकती है। लेकिन माना जा रहा था कि क्वॉलकॉम के अलावा वह एक्सिनॉस को चुनेगी, जबकि अब मीडियाटेक का नाम सामने आ रहा है।
गौरतलब है कि Samsung नए Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra पर कथित रूप से काम कर रही है। टैबलेट्स के बारे में कंपनी की ओर से अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। इससे पहले लाइनअप में Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च किया गया था।