डेटाविंड ने अपना नया वॉयस-कॉलिंग टैबलेट ऊबिस्लेट आई3जी7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। 5,999 रुपये की कीमत वाला डेटाविंड का यह नया टैबलेट डिस्काउंट के साथ 4,444 रुपये की कीमत पर गैजेट्स 360 से
खरीदा जा सकता है।
डेटाविंड ऊबिस्लेट आई3जी7 की सबसे बड़ी खासियत है कि टैबलेट के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए रिलायंस का मुफ्त इंटरनेट ब्राउजिंग ऑफर मिल रहा है। डेटाविंड के इस नए टैबलेट को खरीदने वाले यूजर डिवाइस के यूबीसर्फर इंटरनेट ब्राउजर ऐप में टैप कर रजिस्ट्रेशन कराकर 12 महीनों के लिए रिलायंस के मुफ्त इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी तरह के डेटा प्लान या किसी मासिक शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। यूबीसर्फर ब्राउजर के के जरिए पहले एक साल तक मुफ्त इंटरनेट के इस्तेमाल में यूजर ऑडियो/वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं होगा। इसके अलावा टैबलेट में इंटेल प्रोसेसर भी इसे खास बनाता है।
डेटाविंड ऊबिस्लेट आई3जी7 में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर है। टैबलेट में 1 जीबी रैम बै। 8 जीबी इंनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी और 3 जी जैसे फीचर हैं। यह टैबलेट ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
इसके अलावा डेटाविंड ऊबिस्लेट आई3जी7 टैबलेट डुअल-सिम सपोर्ट वाला एक वॉयस कॉलिंग टैबलेट है। टैबलेट में 2800 एमएएच बैटरी है जिसके 4 घंटे तक टॉक टाइम और 120 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। टैबलेट का डाइमेंशन 188x107x9.8 मिलीमीटर और वजन 278 ग्राम है।
ज्ञात हो कि गैजेट्स 360 डेटाविंड ऊबिस्लेट आई3जी7 टैबलेट का रिटेल पार्टनर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें