Samsung Galaxy Tab S7 भारत में जल्द ही दस्तक दे सकता है, दरअसल इसका प्रमोशनल पेज Amazon India वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। गैलेक्सी टैब एस7 Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान 6 अगस्त को लॉन्च किया गया था, इसके साथ ही कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S7+ से भी पर्दा उठाया था। हालांकि, टैब के लिए अमेज़न इंडिया का पेज़ तो लाइव कर दिया गया है, लेकिन इसे असल में किस दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल पेज पर भी नहीं दी गई है। अमेज़न पेज पर आपको फिलहाल “Notify Me” का ही बटन दिखेगा, जिससे यह तो साफ हो गया है कि गैलेक्सी टैब एस7 की भारत लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। टैब की कीमत व उपलब्धता की जानकारी अभी साफ नहीं है, लेकिन पेज पक टैब के स्पेसिफिकेशन का उल्लेख किया गया है।
Amazon
पेज पर
Samsung Galaxy Tab S7 को “Coming soon” और “Notify Me” बटन के साथ लिस्ट किया गया है। स्पेसिफिकेशन के अलावा पेज की लिस्टिंग टैब की कीमत व उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार का खुलासा नहीं करती है। फिलहाल यह भी साफ नहीं किया गया है कि Wi-Fi only और 4G वेरिेंट दोनों को ही भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या फिर किसी एक को। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत में दोनों ही वेरिएंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा अमेज़न पेज पर केवल गैलेक्सी टैब एस7 को ही लिस्ट किया गया है, न कि
Galaxy Tab S7+ को। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गैलेक्सी टैब एस7 के साथ इसके प्लस वेरिएंट को खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
Samsung Galaxy Tab S7 price in India (expected)
टैब की भारतीय कीमत की जानकारी फिलहाल साफ नहीं है। याद दिला दें, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को EUR 699 (लगभग 62,200 रुपये) की कीमत में
लॉन्च किया गया था, जबकि इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 779 (लगभग 69,300 रुपये) थी। वहीं, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 799 (लगभग 71,000 रुपये) कीमत में और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 879 (लगभग 78,200 रुपये) में पेश किया गया था।
कलर ऑप्शन की बात करें, तो गैलेक्सी टैब एस7 में आपको तीन विकल्प मिलेंगे जो हैं- मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक सिल्वर।
Samsung Galaxy Tab S7 specifications, features
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें 11 इंच का WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) LTPS TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 274 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है।
फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का। कैमरा सेटअप के साथ एक एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 इम्प्रूव्ड एस पेन सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें 9 मिलीसेकेंड की लेटेंसी है।
सैमसंग ने कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G(वैकल्पिक), वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि दिए हैं। इसके अलावा सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। टैबलेट एक वायरलेस DeX सपोर्ट के साथ आता है, जो कि मिनी डेस्कटॉप जैसा अनुभव प्रदान करता है।
गैलेक्सी टैब एस7 में जान फूंकने देने वाली 8,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर तीन घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा क्विक चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 253.8x165.4x6.34mm के इस टैब का भार 495 ग्राम है।