अमेज़न ने अपने ई-रीडर की बिक्री बढ़ाने के मकसद से किंडल का अपग्रेडेड वेरिएंट पेश किया। किंडल का नया वेरिएंट ज्यादा पतला व हल्का है और इसकी कीमत भी कम है।
नए किंडल को अमेरिकी मार्केट में 80 डॉलर में बेचा जाएगा। यह कीमत पुराने वाले मॉडल के बराबर ही है, लेकिन नया वेरिएंट ज्यादा स्टोरेज और नए फ़ीचर के साथ आएगा। भारत में इसकी
कीमत 5,999 रुपये है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 7 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक किताबें पढ़ने के लिए टैबलेट कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल के बावजूद अमेज़न ने अपना ध्यान ई-रीडर मार्केट पर केंद्रित रखा है।
अमेज़न ने कहा, ''टैबलेट और स्मार्टफोन के स्क्रीन से ठीक उलट किंडल का टचस्क्रीन डिस्प्ले हर सेटिंग में ग्लेयर को कम कर देता है।''
नए किंडल का वज़न 161 ग्राम है और यह 6 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। नए फ़ीचर में एक्सपोर्ट नोट्स शामिल है। इसकी मदद से यूज़र किसी भी बुक के नोट्स और हाइलाइट्स को ईमेल के जरिए भेज पाएंगे। इसके अलावा ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस भी दिया गया है जो दृष्टिहीन यूज़र के काम आएगा। वे कंटेंट को बिना एडप्टर सुन पाएंगे।
याद रहे कि अमेज़न ने अप्रैल महीने में किंडल ओएसिस रीडर पेश किया था। अमेरिकी मार्केट में इसकी कीमत 290 डॉलर है।