Alldocube ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया iPlay 60 OLED टैबलेट पेश किया है। नया टैबलेट Super AOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका साइज 10.5-इंच है। यह 2K पैनल है, जो 287 PPI पिक्सल डेंसिटी और 105% NTSC कलर गैमट से लैस है। नया टैबलेट Snapdragon 660 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6000mAh बैटरी है, जो एक 10-इंच से बड़े टैबलेट के लिहाज से तुलनात्मक रूप से थोड़ी कम प्रतीत होती है। यह संभावित रूप से Android 12-बेस्ड UI के साथ सिप होगा। कंपनी ने इसे 4GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया है।
Alldocube iPlay 60 OLED की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। कंपनी ने इसे अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया है, जो इसके जल्द उपलब्ध होने का संकेत देता है। कलर ऑप्शन की जानकारी भी नहीं दी गई है, लेकिन प्रोडक्ट पेज पर टैबलेट लाइट ब्लू रंग में दिखाई देता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो वेबसाइट बताती है कि iPlay 60 OLED को Android 12-बेस्ड UI के साथ शिप किया जाएगा। इसमें 2K (2560×1600 पिक्सल्स) रिजॉल्यूशन, 287 PPI और 105% NTSC कलर गैमट के साथ 10.5-इंच Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का दावा है कि स्क्रीन बेहतर टच सेंसेटिविटी और कम दाग-धब्बों के लिए ऑन-सेल तकनीक और एक ओलेओफोबिक कोटिंग से लैस है। बिना किसी रेटिंग या सर्टिफिकेशन की जानकारी दिए बताया गया है कि डिस्प्ले ब्लू लाइट को कम करता है।
Alldocube iPlay 60 OLED टैबलेट Qualcomm Snapdragon 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे Adreno 512 GPU, 4GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को फिजिकली माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में ऑटोफोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल शूटर है।
इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो Qualcomm Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करती है। इसमें 4G LTE सपोर्ट के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm ऑडियो पोर्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल हैं। इसमें डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। iPlay 60 OLED की मोटाई 7.3mm है और वजन 485 ग्राम है।