अल्काटेल ने गुरुवार को भारतीय टैबलेट मार्केट में कदम रखते हुए अपना वनटच पॉप 8एस डिवाइस लॉन्च किया। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला डिवाइस है। 4जी-एलटीई को सपोर्ट करने वाला यह टैबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसकी कीमत 10,499 रुपये है।
अल्काटेल वनटच पॉप 8एस टैबलेट एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें एक सिम कार्ड के लिए जगह दी गई है। डिवाइस में 8 इंच का डबल्यूएक्सजीए (800x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। टैबलेट 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ आएगा।
3 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ
अल्काटेल वनटच पॉप 8एस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है, साथ में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले वनटच पॉप 8एस के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (64जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो अल्काटेल वनटच पॉप 8एस टैबलेट में 4जी एलटीई (बैंड1/3/5/7/8/20), वाई-फाई, ब्लूटूथ स्मार्ट 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी मौजूद है। डिवाइस में 4060एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 351 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। टैबलेट का वज़न 327 ग्राम है और इसका साइज़ 209x123x7.99मिलीमीटर। डिवाइस का ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: