कोविड ने टैबलेट मार्केट को नई रफ्तार दी है। सबसे ज्यादा जरूरत स्टूडेंट्स को हुई है, जिन्हें ऑनलाइन क्लास के लिए टैब चाहिए। टेक कंपनियां लोगों की जरूरत को समझ रही हैं और एक के बाद एक नए टैब मार्केट में आ रहे हैं। लैपटॉप के लिए पहचाने जाने वाले ब्रैंड एसर (Acer) ने अपने नए टैबलेट ‘
Acer Iconia Tab M10' को लॉन्च किया है। आइए इस टैब के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Acer Iconia Tab M10 के दाम और उपलब्धता
Acer Iconia Tab M10 की कीमत 149 डॉलर लगभग 12,240 रुपये रखी गई है। यह गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने नहीं बताया है कि भारत के मार्केट में यह टैब कब से उपलब्ध होगा।
Acer Iconia Tab M10 के स्पेसिफिकेशंस
Acer Iconia Tab M10 में 10.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1920 x 1200 पिक्सल का रेजॉलूशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह टैब एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। एसर ने इस टैब में मीडियाटेक का कॉम्पैनियो 500 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से जोड़ा गया है। एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
Acer Iconia Tab M10 में 6 हजार एमएएच की बैटरी है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि बैटरी कितने वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Acer Iconia Tab M10 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंंट और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ये टैब डुअल स्पीकर के साथ आते हैं। टैब का वजन 460 ग्राम है। एसर ने इसे एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जाइरो सेंसर से भी पैक किया है।
Acer Iconia Tab M10 उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो बजट में टैबलेट खरीदना चाहते हैं। मुमकिन है कि कंपनी जल्द इस डिवाइस को अन्य मार्केट में भी उतारे। भारत उनमें शामिल होगा या नहीं, कंपनी ने नहीं बताया है।